साउथ इंडस्ट्री के 5 अभिनेता है रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी सुपर हीरो

By Vaishali shukla On July 5th, 2022
साउथ इंडस्ट्री के 5 अभिनेता है रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी सुपर हीरो

एक समय ऐसा भी था जब लोग साऊथ सिनेमा के बारें में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे. लेकिन जब से वक्त बदला और साउथ इंडस्ट्री(SAUTH INDUSTRY) की फिल्मों ने धूम मचानी शुरू की तब से साउथ इंडस्ट्री का चलन काफी बढ़ गया है.  इतना ही नहीं इस इंडस्ट्री के अभिनेताओं की पॉपुलैरिटी भी दुनिया भर में बहुत बढ़ी है. आज के वक्त में लोग साउथ इंडस्ट्री के स्टार्स को काफी ज्यादा पसंद कर रहे है.

आज हम आपको साउथ इंडस्ट्री के उन बड़े अभिनेताओं के बारें में बताएँगे जो रील लाइफ के साथ-साथ रियल लाइफ में भी सुपर हीरो है. आइये जानते है उन रियल लाइफ हीरोज के बारे में विस्तार से…

अल्लु अर्जुन

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. इस फिल्म के बाद से अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है. आपको बता दें अल्लू अर्जुन एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ एक बहुत अच्छे व्यक्ति भी है. जी हां एक्टर अल्लू अर्जुन अपने बर्थडे के दिन अपना अधिक से अधिक वक्त मानसिक रूप से बीमार बच्चों के साथ बिताते है, इतना ही नहीं एक्टर इस दिन ब्लड डोनेट भी करते हैं.

महेश बाबू

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर महेश बाबू को तो आप सब जानते ही होंगे. हैंडसम एक्टर अक्सर ही अपने लुक्स से सबको अपना दीवाना बनाते रहते है. एक्टर महेश बाबू फिल्मों में जितने दमदार रोल निभाते हुए नज़र आते है. वो रियल लाइफ में भी उतने दरियादिल है. आपको बता दें एक्टर महेश बाबू ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 2 गांव को ही गोद ले रखा हुआ है. महेश बाबू तेलंगाना के सिद्धापुरम और हैदराबाद के बुर्रीपालेम नाम के दो गांवों को गोद ले चुके है.  इन गांव की जनसंख्या लगभग 2069 और 3306 के आस-पास है.

विशाल

साउथ इंडस्ट्री के एक्टर विशाल का नाम भी इस लिस्ट में है. लोग एक्टर के एक्शन और उनके अभिनय को बहुत पसंद करते है. आपको बता दें एक्टर रियल लाइफ में बहुत दयालु है. दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार ने कई सारे गौशाला, अनाथालय और 1800 बच्चों की मुफ्त शिक्षा का पूरा जिम्मा उठा रखा था. लेकिन जब अचानक से पुनीत राजकुमार ने इस दुनिया को अलविदा कहा तो इन बच्चों का भविष्य अंधकार में जाने लग गया था. क्योंकि विशाल के बिना इन 1800 बच्चों का कोई सहारा नहीं था .

नागार्जुन

नागार्जुन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता है. नागार्जुन ने शानदार अभिनय से लाखों-करोड़ फैंस बना रखे है. वहीं जहाँ फैंस नागार्जुन की आकर्षक पर्सनैलिटी के दीवाने है, वहीं लोग उनकी नेक दिली से भी काफी ज्यादा इम्प्रेस  है. आपको बता दें  नागार्जुन ने अभी हाल ही में हैदराबाद वारंगल राजमार्ग के एक उप्पल-मेडिपल्ली नमक क्षेत्र के चेंगिचेरला वन ब्लॉक में 1080 एकड़ का जंगल गोद  ले लिया है. ये नेक काम नागार्जुन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बर्थडे पर किया था. इतना ही नहीं नागार्जुन ने जंगल के विकास में 2 करोड़ रुपए का दान भी दिया था.

पुनीत राजकुमार

कन्नड़ के सुपरस्टार अभिनेता पुनीत राजकुमार आज भले ही हमारें बीच नहीं है लेकिन उन्होंने अपने नेक कामों से लोगों की वजह से लोगो का दिल चुरा लिया था.  आपको बता दें उन्होंने 1800 गरीब बच्चों की शिक्षा का जिम्मा उठा रखा था. साथ ही एक्टर ने कोरोना काल के समय में 50 लाख का दान किया था.

Tags: नागार्जुन, पुनीत राजकुमार, विशाल,