महलों की रानी NITA AMBANI को है महंगी चीजों शौक, पर्स की कीमत उड़ा देगी होश

By SM MEDIA On June 30th, 2022
महलों की रानी NITA AMBANI को है महंगी चीजों शौक, पर्स की कीमत उड़ा देगी होश

एशिया के सबसे अमीर आदमी व रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी(Mukesh ambani) अपनी सिंपलसिटी और लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं. मुकेश अंबानी की तरह उनकी पत्नी नीता अंबानी(nita ambani) पति की तरह एकदम महारानियों वाली लाइफ जीती हैं. NITA AMBANI अपनी ख़ूबसूरती व महंगे शौक के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में नीता अंबानी की करिश्मा कपूर(Karishma Kapoor)करीना कपूर खान(kareena Kapoor khan) के साथ एक फोटो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही है जिसमें वह एक हैंडबैग(handbag) लिए दिखाई दे रहीं. उस बैग की कीमत जान होश उड़ जाएंगे.

करिश्मा व करीना के साथ NITA AMBANI

NITA AMBANI

NITA AMBANI

मुकेश अंबानी की पत्नी NITA AMBANI अपने महंगे शौक के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. हाल ही में नीता अंबानी की एक फोटो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रही है. जिसमें वह एक हैंडबैग लिए दिखाई दे रहीं हैं. इस वायरल फोटो में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर और करीना कपूर नजर आ रही हैं. NITA AMBANI के उस बैग की कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे.

ये भी पढ़ें:NITA AMBANI हैं इन 5 महंगी चीजों की शौक़ीन, 3 लाख रूपये कप पीती हैं चाय

नीता अंबानी के बैग में जड़े हैं हीरे

NITA AMBANI

NITA AMBANI

ये तो सभी को पता है नीता अंबानी देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की पत्नी हैं. वह अपनी लग्जरी लाइफ की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं. वहीं अग्त्र हम उनके वायरल फोटोज की बात करें तो उन्होंने जो हैंडबैग कैरी किया है उसमें 240 हीरे(240 diamond) जड़े हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक नीता के हाथ में जो बैग है, वो हर्मिस हिमालय बिर्किन कंपनी का है. हर्मिस हिमालय बिर्किन(Hermes Himalaya Birkin ) के बैग को हैंडबैग कलेक्शन में सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है. दरअसल, इस बैग को अफ्रीकी मगरमच्छ की खाल से बनाया जाता है. यही वजह है इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है.

NITA AMBANI के इस हैंडबैग की कीमत 40 से 50 लाख बताई जा रही है. नीता की पर्स की जितनी कीमत है उतने में एक आम आदमी दिल्ली में फ़्लैट ले सकता है. करोड़ों की संपत्ति होने की वजह से नीता अंबानी के पास एक से एक महंगी चीजें मौजूद है.

ALSO READ: Mukesh Ambani का घर एंटीलिया है बहुत आसान, तस्वीरें देख हिल जाएगा दिमाग

Tags: करीना कपूर खान, नीता अंबानी, मुकेश अंबानी,