मुकेश अंबानी हैं इन 5 सबसे महंगी संपत्तियों के मालिक, इनकी कीमत है 100 करोड़ से भी ज्यादा

By Vaishali shukla On July 6th, 2022
मुकेश अंबानी हैं इन 5 सबसे महंगी संपत्तियों के मालिक, इनकी कीमत है 100 करोड़ से भी ज्यादा

भारत देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी(MUKESH AMBANI ) को सभी जानते ही होंगे. जैसा की आप सभी जानते है कि मुकेश अंबानी अपनी फॅमिली के साथ एक रॉयल जीवन जीते है. मुकेश अंबानी का बिजनेस काफी लंबा और बड़ा है. इतना ही नहीं मुकेश अंबानी इंडिया के ही नहीं बल्कि पूरे एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े बिजनेसमैन कहे जाते है उनके पास काफी ज्यादा संपत्ति है.

आज हम इस पोस्ट के जरिये आपको मुकेश की ऐसी 5 सबसे महंगी संपत्तियों के बारे में जानकारी देंगे, जिनकी कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. आइये जानते है.

एंटीलिया

आपको बता दें मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी के बंगलें “एंटीलिया” की कीमत लगभग एक बिलियन  है. INDIAN CUREENCY में देखें तो एक 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. यह काफी आलीशान और शानदार बंगला है, जिसमें करीब 27 मंजिला मौजूद है, जिसमें कई सारी लग्जरी सुविधाएं भी है.

हैम्लेज टॉप कंपनी

आपको बता दें बिजनेसमैन MUKESH AMBANI ने साल 2019 में  हैम्लेज को खरीदा था. यह कंपनी खिलौना बनाने का कार्य करती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें इसको दुनिया की सबसे बड़ी खिलौना कंपनी भी बताया जाता है. मुकेश अंबानी ने इस कंपनी को करीब-करीब 650 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा है.

स्टोक पार्क

एशिया के सबसे रीच बिजनेसमैन कहे जाने वाले MUKESH AMBANI ने अभी हाल ही में ब्रिटेन के पॉपुलर कंट्री क्लब और लग्जरी गोल्फ रिजॉर्ट स्टॉक पार्क को खरीदा लिया है. आपको बता दें इस पार्क की कीमत लगभग 592 करोड़ रुपए  के आस-पास है. वहीं ये स्टॉक पार्क 900 साल पुराना है साथ ही ये  300 एकड़ तक के जमीन में फैला हुआ है. इस पार्क में कई हॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है. ऐसा भी कहा जाता है कि जेम्स बॉन्ड की दो मूवीज गोल्डफिंगर और टुमारो नेवर डाइज की शूटिंग भी यहां पर हुई थी.

मैंडरिन ओरिएंटल होटल

आपको बता दें मुकेश अंबानी ने इसी साल यानी 2022 की स्टार्टिंग में न्यूयॉर्क के मशहूर होटल ‘मैंडरिन ओरिएंटल ’ को खरीदा लिया है. इस होटल की कीमत की अगर बात करें तो ये करीब 729 करोड़ रुपए के आस-पास बताई जा रही है. यह 248 कमरों का यह लग्जरियस और शानदार होटल है. ये मिडटाउन मैनहट्टन में सेंट्रल पार्क के ठीक ऊपर कोलंबस सर्कल में बना हुआ है. खबरों की माने तो यहां पर कई हॉलीवुड और बॉलीवुड स्टार्स सेलिब्रिटीज आते-जाते रहते है.

आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस

आईपीएल(IPL) की सबसे बड़ी और खास टीम मानी जाने वाली मुंबई इंडियंस टीम के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी हैं. साउथ चाइना की एक रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी ने इस बड़ी टीम को करीब-करीब 748 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा था. वहीं इस टीम ने अब तक कई आईपीएल मैचेस को जीता है.

Tags: एंटीलिया, मुकेश अंबानी, स्टोक पार्क,