शादी के बाद किसी महारानी से कम नहीं है ईशा अंबानी की लाइफ, राज महल की तरह है उनका ये घर, देखें तस्वीरें

By SM MEDIA On March 6th, 2022
ISHA AMBANI

एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन व रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी(Mukesh ambani) अपनी सिंपलसिटी व लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी जाती हैं. मुकेश अंबानी फ़ोर्ब्स लिस्ट के टॉप 10 अमीरों में शामिल हैं. मुकेश अंबानी व उनके बच्चे लग्जरी लाइफ(luxury life) जीतें हैं. अगर आप भी सोच रहे हैं कि उनकी बेटी ईशा अंबानी(isha ambani)की लाइफस्टाइल कैसी होगी तो चलिए जानते हैं.

मुकेश अंबानी व नीता अंबानी(nita ambani) की लाडली ISHA AMBANI की शादी साल 2018 में हुई थी. यह देश की सबसे ग्रैंड शादियों में से एक थीं. चलिए जानते हैं कि शादी से पहले माता पिता की बेशुमार दौलत व शादी के बाद एक बड़े बिजनेसमैन परिवार की बहू बनी ISHA AMBANI का घर कैसा है, उनके पास खुद की कितनी संपत्ति है? और वह कितनी लग्जरी लाइफ जीती हैं.

ISHA AMBANI का बंगला महल से नहीं कम

मुकेश अंबानी व नीता अंबानी की प्यारी बेटी ईशा अंबानी शादी से पहले अपने परिवार के साथ अपने घर मुंबई के एंटीलिया में रहती थी, लेकिन शादी के बाद पति पीरामल के साथ रहती हैं. ईशा अंबानी के वर्ली में स्थित इस बंगले का नाम गुलिटा'(gulita) है. इस बंगले को हिंदुस्तान यूनिलीवर से साल 2012 में खरीदा गया था. इस आलीशान बंगले की कीमत उस समय करीब 10 अरब डॉलर यानी लगभग  450 करोड़ रुपये थी.

ये भी पढ़ें :NITA AMBANI इस औरत को करती हैं बहुत ज्यादा प्यार, बस इस एक काम लिए देती हैं हर महीने करोड़ों रुपये

जिसे ISHA AMBANI के ससुर अजय पीरामल ने चुकाया था. अब इस महल जैसे बंगले की कीमत कंस्ट्रक्शन के बाद अधिक बढ़ गई है. 5 मंजिला ये बंगला 50 हजार वर्ग फीट में फैला हुआ है. घर में 3 बेसमेंट, पार्किंग, एक फ्लोर पर गार्डन और एयर वाटर बॉडी है. घर में कई बेडरूम, स्टडी रूम, स्विमिंग पूल, ड्रेसिंग रूम और अन्य लग्जीरियस सुविधाएं हैं.

ISHA AMBANI

वहीं अगर हम ईशा के नेटवर्थ की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज की कई कंपनियों में वह अहम पद को संभालती हैं. अभी उनकी नेटवर्थ करीब 100 मिलियन डॉलर यानी 668 करोड़ रुपये है.

जानें क्या है इनकम का जरिया

बता दें ISHA AMBANI रिलायंस इंडस्ट्रीज की शेयर होल्डर हैं. इसके अलावा साल 2016 में लैक्मे फैशन वीक में आजियो फैशन ऑनलाइन ब्रांड को लॉन्च किया गया. ईशा अंबानी उसकी भी मालकिन हैं. साल 2021 अक्टूबर में ईशा अंबानी ने रिलायंस ब्रांड्स के जरिए फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के फैशन ब्रांड में निवेश करते हुए 40 फीसदी की हिस्सेदारी खरीद ली.

Tags: ईशा अंबानी, नीता अंबानी, मुकेश अंबानी,