मदर्स डे के दिन अपनी मां के साथ देखें ये 3 फ़िल्में, बनाएं उनका अपना दिन बेहद स्पेशल

By Vaishali shukla On May 6th, 2022
मदर्स डे के दिन बनाएं अपनी माँ के दिन को ख़ास, देखें ये 3 पॉपुलर बॉलीवुड मूवीज

मां का दर्जा हमेशा भगवान के बराबर माना जाता है. क्यूंकि जिस तरह से भगवान हमेशा हमारे साथ रहते है वैसे ही मां भी धूप हो या छाव, गर्मी हो या सर्दी या फिर कैसी भी सिचुएशन हो कभी भी हमारा साथ नहीं छोडती है. मां हर दम अपना दर्द भूलकर अपने बच्चे के लिए सब करना चाहती है. वैसे तो हमे हमेशा ही अपनी मां का सम्मान करना चाहिए लेकिन मदर्स डे एक ऐसा दिन होता है जब हर बच्चा अपनी मां के लिए कुछ अनोखा करना चाहता है.

मदर्स डे के इस खास मौके पर हर बच्चा अपनी मां को स्पेशल फील कराना चाहता है. आप चाहे तो अपनी मां के साथ घर में बैठकर इन फिल्मों को पॉपकॉर्न और कोल्डड्रिंग के साथ एंजॉय कर सकते हैं. हम आपको बॉलीवुड की ऐसी 3 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन फिल्मों में मां के अनोखें रूप को दिखाया गया है.

मदर इंडिया

‘मदर इंडिया’  साल 1957 में रिलीज होने वाली सुपरहिट फिल्म थी. इस फिल्म में नरगिस दत्त और सुनील दत्त ने अहम रोल निभाया है. इस फिल्म में मां के किरदार को इतना ज्यादा मजबूत दिखाया की शायद आप इस फिल्म को बार-बार देखना पसंद करेंगे. मदर्स डे के दिन इस फिल्म को अपनी मां के साथ देखने से आपकी मां काफी ज्यादा खुश हो जाएंगी.

‘मदर इंडिया’ फिल्म एक ऐसी मां की कहानी है जिसमे दिखाया गया कि कैसे अपने पति की मौत के बाद एक औरत संघर्ष करके अपने बच्चों को पालती है और साथ ही अपने बच्चो के लिए कैसे सारें ज़माने से लड़ जाती है.

क्या कहना

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की फिल्म ‘क्या कहना’ भी एक पॉपुलर फिल्म में से एक है.  इस फिल्म में मां के ऐसे रूप को दिखाया गया है जो शादी से पहले ही अपने ब्वॅायफ्रेंड से प्रेग्नेंट हो जाती हैं लेकिन उसका ब्वॅायफ्रेंड उन्हें अपनाने से पूरी तरह से माना कर देता है. जिसके बाद उसका खुद का परिवार भी उसे स्वीकारने से मना कर देता है. लेकिन इसके बाद भी वह अपने बच्चे को कोख में रखती है और उसे इस दुनिया में लाती है. इस फिल्म में भी मां का एक अलग रूप दिखाया गया है. मदर्स डे के दिन आप इस मूवी को अपनी माँ के साथ देखकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते है.

इंग्लिश विंग्लिश

साल 2012 में रिलीज हुई बॉलीवुड दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ को आज भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते है. यह फिल्म हर उस भारतीय महिला को समर्पित करते हुए बनाई गयी है जो हर काम में बेस्ट है लेकिन केवल अंग्रेजी न बोल पाने की वजह से पीछे रह जाती है.

इस फिल्म में बड़ी ही खूबसूरती से मां के सभी पहलुओं को दिखाया गया है. साथ ही इसमें ये भी दिखाया गया है कि कैसे केवल अंग्रेजी न आने की वजह से श्रीदेवी को उसके अपने ही घर में हीन भावना का शिकार होना पड़ता है. वहीं इस फिल्म के माध्यम से एक्ट्रेस श्रीदेवी ने सभी को बताया है कि एक महिला अगर एक बार ठान ले तो वह परिवार की पूरी जिम्मेदारी के साथ जो करना चाहे कर सकती है. ये फिल्म देखना अपनी मां को काफी ज्यादा पसंद आ सकता है.

 

 

 

Tags: इंग्लिश विंग्लिश, क्या कहना, मदर इंडिया, मदर्स डे,