बॉलीवुड एक्ट्रेस मंदाकिनी ऐसे बनी थी रातों-रातों सुपरस्टार, जानिए कैसे हुआ था करियर बर्बाद

By Vaishali shukla On May 13th, 2022

बॉलीवुड एक ऐसी जगह जहाँ कौन-कब मशहूर हो जाएँ और कौन कब सड़क पर आ जाए ये किसी कोई भी नहीं पता होता है. बॉलीवुड में कई सारे स्टार्स ऐसे भी है, जिन्होनें एक ही रात में कामयाबी हासिल कर ली है, और इतने ज्यादा मशहूर हो गए है कि लोग आज भी उनको याद करते है.

आज हम आपको ऐसी ही एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है, जो रातों-रात ही एक बड़ी स्टार बन गयी है. हम बात कर रहे है एक्ट्रेस यास्मिन जोसेफ की. आप लोगो इन्हें शायद मंदाकिनी के नाम से जानते होंगे. आइये जानते है इस एक्ट्रेस के बारे में कि कैसे एक फिल्म ने उनके पूरे जीवन को ही बदल कर रख दिया था.

“राम तेरी गंगा मैली” फिल्म से बदली थी इस एक्ट्रेस की जिंदगी

मंदाकिनी

 

बॉलीवुड की फिल्म “राम तेरी गंगा मैली” का नाम तो सभी ने सुना ही होगा. एक्ट्रेस यास्मिन जोसेफ की ये पहली फिल्म थी और इस फिल्म से उनको मंदाकिनी के रूप में पहचान हासिल हुई थी.बता दे “राम तेरी गंगा मैली” फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर एक बड़ी सफलता कमाई थी.  ये फिल्म राज कपूर के द्वारा निर्मित थी .  फिल्म “राम तेरी गंगा मैली” के सुपरहिट होने के बाद एक्ट्रेस यास्मिन जोसेफ की पूरी जिंदगी ही बदल गई थी.  इस फिल्म के बाद यास्मिन के पास फिल्मों की लाइनें लगना शुरू हो गयी थी.

बता दे इस फिल्म में यास्मिन ने इतने ज्यादा बोल्ड सीन्स किये थे कि आज तक उन सीन्स को बॉलीवुड के इतिहास में याद किया जाता है. इस फिल्म के कुछ सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने भी अपनी आपत्ति जताई थी. हालांकि इसके बाद भी फिल्म रिलीज हुई थी और रिलीज़ होते ही लोग यास्मिन के दीवाने हो गए थे. हर डायरेक्टर उनको अपनी फिल्म में हीरोइन लेना चाहता था.  लेकिन, “राम तेरी गंगा मैली” फिल्म के जैसे उनकी और फ़िल्में हिट न हो सकी.

दाऊद इब्राहिम के साथ नाम जुड़ने पर एक्ट्रेस का करियर हुआ बर्बाद

रातों-रात सफलता हासिल करने वाली एक्ट्रेस यास्मिन के करियर की शुरूआती में ही उनका नाम एक गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ जोड़ा जाने लगा था . दाऊद इब्राहिम भी बाकी लोगो की यास्मिन का दीवाना बन बैठा था. जानकारी के लिए आपको बता दें कि दाऊद को बॉलीवुड का काफी ज्यादा क्रेज था, इसलिए वो अपनी ब्लैक मनी बॉलीवुड की फिल्मों में इन्वेस्ट करता था.

हालांकि एक्ट्रेस यास्मिन ने अपने और दाऊद से जुडी सभी तरह की खबरों को अफवाह बताया था. इस बारे में यास्मिन ने बताया कि वो पर्सनली दाऊद को बिलकुल भी नहीं जानती हैं. लेकिन उनका नाम दाउद के साथ जुड़ने से उनके करियर को काफ़ी ज्यादा नुकसान हुआ था और कुछ समय बाद वो बॉलीवुड से दूर होती चली गयी.

डॉ. काग्युर टी. रिनपोचे ठाकुर के साथ रचाई थी शादी

आपको बता दें कि एक्ट्रेस यास्मिन जोसफ का जन्म मेरठ शहर में हुआ था. इनका जन्म एक एंग्लो-इंडियन फॅमिली में हुआ था. यास्मिन के पिता एक ब्रिटिश थे और उनकी मम्मी एक मुस्लिम. यास्मिन ने डॉ. काग्युर टी. रिनपोचे ठाकुर के साथ शादी कर ली थी. डॉ. काग्युर टी रिनपोचे ठाकुर वहीं है जो 1970, 80 के दशक में मर्फी रेडियो के प्रिंट ऐड में दिखाई देते थे.

मंदाकिनी को एक बेटा और एक बेटी है. उनके बेटे का नाम रब्बिल है, लेकिन साल 2010 में एक सड़क हादसे में उसकी मृत्यु हो गयी थी. उनकी बेटी का नाम रब्ज़े इनाया मंदाकिनी हैं. अब मंदाकिनी और उनके पति यानी की डॉक्टर काग्युर टी. रिनपोचे ठाकुर मुंबई में एक तिब्बतन हर्बल सेंटर को चलाते हैं. इसके साथ ही मंदाकिनी एक तिब्बत योगा भी सिखाती हैं.

Tags: डॉ. काग्युर टी. रिनपोचे ठाकुर, मंदाकिनी, यास्मिन जोसेफ, राम तेरी गंगा मैली,