साऊथ सिनेमा की इन 5 फिल्मों ने तोड़े कई सारे रिकॉर्ड, बॉलीवुड को इन फिल्मों ने दिखाया था आईना

By Vaishali shukla On May 14th, 2022
साऊथ सिनेमा की इन 5 फिल्मों ने तोड़े कई सारे रिकॉर्ड, बॉलीवुड को इन फिल्मों ने दिखाया था आईना

आजकल साऊथ सिनेमा की फ़िल्में बॉलीवुड की फिल्मों को जोरदार टक्कर दे रही है. एक तरफ जहाँ साऊथ की फिल्म KGF 2 ने सभी सिनेमाघरों में जोरदार कमाई कर तहलका मचा रखा है. वहीं बॉलीवुड की आई फ़िल्में धुल खाती हुई नज़र आ रही है. साऊथ सिनेमा की फिल्मों के जबदस्त एक्शन का तो हर कोई दीवाना होता है. आज हम आपको साऊथ सिनेमा की ऐसी  टॉप 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने अपनी कमाई से कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. साथ ही ये फ़िल्में लोगो के दिलों में अपनी ऐसी छाप छोड़ गई है जिसे दर्शक कभी भी भूला नहीं सकते है.

 बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न (BAAHUBALI  2 : THE CON CLUSSION)

साऊथ सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर बाहुबली 2: द कॉन्क्लूज़न का नाम आता है. इस फिल्म को शायद ही कभी कोई भूल पाएगा. एस एस राजमौली के द्वारा निर्देशित ये एक सुपरहिट तेलगू मूवी थी. ये फिल्म साल 2017 में रिलीज़ हुई थी.

इस फिल्म में साऊथ एक्टर प्रभास ने अपनी जोरदार एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया था. इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 1,810 करोड़ रूपये का बिजनेस किया था. इस फिल्म के हिंदी वर्जन को भी लोगो ने काफी ज्यादा पसंद किया था. हिंदी वर्जन में फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल हो गयी थी.

केजीएफ चैप्टर 2 (KGF 2)

इसके बाद नंबर आता है कन्नड़ सिनेमा के सुपर स्टार यश की शानदार फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ का. ये फिल्म इसी साल 2022 में रिलीज़ हुई है. ये फिल्म प्रशांत नील के द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म ने सभी सिनेमाघरों में कब्ज़ा कर किसी फिल्म को अपने आगे टिकने का मौका तक नहीं दिया है.

अपने रिलीज़ के पहले ही महीने में इस फिल्म ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. अगर इस फिल्म के अभी तक के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 1,1 65 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है. इसके बाद भी ये फिल्म और कितना कमाएगी ये देखना तो काफी ज्यादा दिलचस्प होगा.

आरआरआर(RRR)

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है इसी साल 2022 में आई एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’. इस फिल्म की मूल भाषा तेलगू है. वहीं राम चरण इस फिल्म में अहम भूमिका में नज़र आए है. हिंदी दर्शको के बीच इस फिल्म ने खूब तहलका मचाया. इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने 1,1 27 करोड़ रूपये का बिजनेस अपने नाम किया है. लोगो ने इस फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया है.

2.0

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है साऊथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 2.0. साल 2018 में आयी इस फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार अहम भूमिका में नज़र आएं थे. इस फिल्म को एस शंकर के द्वारा डायरेक्ट किया गया था. इस फिल्म की मूल भाषा तमिल है. 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाही थी.  इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करे तो इसने 800 करोड़ रूपये का बिजनेस किया था. वहीं इसके हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली थी.

बाहुबली: द बिगनिंग(BAAHUBALI : THE BEGNNING)

इस लिस्ट में पाचवें नंबर पर है एस एस राजमौली की फिल्म बाहुबली: द बिगनिंग. बता दे साऊथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास  की इस फिल्म का सेकंड पार्ट लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर है.  साल 2015 में आई इस फिल्म की मूल भाषा तेलगू है. वहीं इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 650 करोड़ रूपये का था. इसके हिंदी वर्जन को भी लोगो ने बहुत ज्यादा प्यार दिया है.

Tags: 2.0, KGF 2, RRR, बाहुबली 2,