जिया खान ने सुसाइड करने से पहले 6 पन्नों के लैटर में बयां किया था अपना दुःख

By Vaishali shukla On May 30th, 2022
जिया खान ने सुसाइड करने से पहले 6 पन्नों के लैटर में बयां किया था अपना दुःख

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान (JIHA KHAN) ने बहुत छोटी सी उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आपको बता दें बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान ने काफी कम समय में अपनी एक खास पहचान बना ली थी. लेकिन जब उनकी ऐसे अचानक सुसाइड की खबर आई तो उनके फैंस के पैरों के नीचे से जमीन जी खिसक गई थी. उनकी मौत की गुत्थी आज तक सुलझ नहीं पाई है, उन्होंने सुसाइड क्यों की? इसके पीछे का राज़ आज तक राज़ ही बना हुआ है. आज इस आर्टिकल की मदद से एक्ट्रेस जिया खान के बारे में कुछ खास बातें बताने जा रहे है जिनसे आप शायद अनजान होंगे.

छोटी सी उम्र में ही जिया खान को देखना पड़ा मां-बाप का अलगावं

बता दें एक्ट्रेस जिया खान का जन्म साल 1988 में अमेरिका हुआ था.  शायद आप इस बात से अनजान हो कि जिया का असली नाम जिया नहीं बल्कि नफीसा रिजवी खान था.  जिया को बचपन में ही काफी ज्यादा बुरा वक्त झेलना पड़ा था.जिया खान को काफी कम ऐज में अपने माँ-बाप का अलगावं देखना पड़ा था. उनकी मां राबिया खान ने लंदन में उनका पालन-पोषण किया था.

आपको बता दें जिया खान साल 1995 में आई फिल्म ‘रंगीला’ में नज़र आई थी. इस फिल्म के समय जिया खान सिर्फ 6 साल की थी.  जिया ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म ‘निशब्द’ से की थी.  जिया ने बॉलीवुड में केवल तीन फिल्मों में काम किया जो निशब्द, गजनी और आखिरी बार फिल्म हाउसफुल थी.

जिया ने 6 पन्नों के लैटर में किया अपना दर्द जाहिर

आपको बता दें जिया खान  3 जून साल 2012 को अपने मुंबई स्थित घर में मरी हुई पाई गई थी. जिया के इस तरह से सुसाइड करने के बाद उनकी मां ने बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली पर अपनी बेटी की आत्महत्या का आरोप लगाया था. जिया ने आत्महत्या करने से पहले कुल 6 पन्नों का लैटर लिखा था,  जिसमें जिया ने प्यार में मिली वेबफाई और धोखे के बारें में बताया था. JIYA KHAN ने अपने लैटर  में लिखा- पता नहीं, कैसे मैं तुमसे ये बात कहूं. लेकिन, अब मेरे पास खोने के लिए कुछ भी है. सब कुछ कह देने का यही सही टाइम है. क्योंकि मैं पहले ही सब कुछ गवां चुकी है .

बता दें अपने सुसाइड नोट में JIYA KHAN  ने खुद पर हुई तकलीफों, बलात्कार, गालियों और कष्टों का भी बखान किया था. खबरों के मुताबिक जिया खान ने सुसाइड करने से पहले आखिरी कॉल बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली को किया था. इस वजह से सूरज को गिरफ्तार भी किया गया था. जिया की मौत का केस सीबीआई को सौंप दिया गया था. लेकिन आज तक जिया खान की मौत का केस नहीं सुलझ पाया है.

Tags: जिया खान, सूरज पंचोली,