बॉलीवुड की इन 5 अभिनेत्रियों की बेटियां दिखती है बेहद खूबसूरत, 2 तो जल्द ही करने वाली हैं डेब्यू
बॉलीवुड (BOLLYWOOD) में 90 के दशक की कई सारी ऐसे एक्ट्रेसस है, जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और खूबसूरती से लाखों -करोड़ों लोगो को पागल किया है. आज भलें ही ये सारी एक्ट्रेस बड़े पर्दें पर ज्यादा एक्टिव नहीं ,है लेकिन इनका रुतबा वैसे का वैसा ही है. आपको बता दें इन एक्ट्रेसस की तरह उनकी बेटियां भी काफी खूबसूरत है. आज हम आपको बॉलीवुड भी उन एक्ट्रेसस के बारें में जानकारी देने जा रहे है, जिनकी बेटियां लाइमलाइट से तो काफी दूर है. लेकिन खूबसूरती के मामले में वो कई हेरोइनो को टक्कर देती है. आइये जानते है.
अवंतिका दसानी
भाग्यश्री 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक है. उन्होंने ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में लोगो ने भाग्यश्री को बहुत प्यार दिया था. इसके बाद भाग्यश्री ने कई फिल्मों में काम किया. भाग्यश्री ने अपनी अदाओं से सबको अपना दीवाना बना दिया था. वहीं अब बात करें भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी की तो वो भी खूबसूरती में किसी से कम नहीं है. अवंतिका दसानी की उम्र 26 साल है. अवंतिका दसानी अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती है. उनके स्टाइलिश लुक की काफी लोग तारीफ करते है.
राशा टंडन
इस लिस्ट में दूसरा नाम है बॉलीवुड(BOLLYWOOD) इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रवीना टंडन का. इन्होंने फिल्म करियर की शुरूआती ‘पत्थर के फूल’ फिल्म से की थी. जो एक बड़ी हिट थी. इसके बाद इन्होंने कई फिल्मों में काम किया. इसके बाद रवीना ने साल 2004 में अनिल थडानी के साथ शादी रचा ली थी. जिसके बाद एक्ट्रेस को एक प्यारी सी बेटी हुई, जिसका नाम उन्होंने राशा टंडन रखा था. रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन भी अपनी माँ की तरह बेहद सुन्दर है.
समायरा कपूर
करिश्मा कपूर का नाम 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसस में लिया जाता है. करिश्मा कपूर ने अपने फिल्मी करियर में राजा हिन्दुस्तानी, हम साथ-साथ है और बीवी नंबर वन जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. लोग उनकी खूबसूरती के साथ-साथ उनके अभिनय की भी काफी तारीफ करते है. करिश्मा कपूर की बेटी समायरा भी उनके जैसे बला की हसीन हैं. केवल 17 साल की उम्र में भी समायरा काफी सुर्ख़ियों में रहती है.
जाह्नवी मेहता
अपने ज़माने की खूबसूरत बॉलीवुड (BOLLYWOOD) एक्ट्रेस जूही चावला की बेटी का नाम भी सी लिस्ट में है. आपको बता दें जूही की बेटी जाह्नवी मेहता बॉलीवुड जगत की लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती है. जाह्नवी मेहता अपनी छोटी सी उम्र में ही बिजनेस कर रही है. जाह्नवी आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का काम देखती है. जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता देखने में बहुत स्टाइलिश है. लोगो को उनका लुक काफी पसंद आता है.
न्यासा देवगन
आखिरी नंबर पर है बॉलीवुड(BOLLYWOOD) एक्ट्रेस काजोल की बेटी न्यासा देवगन. काजोल की तरह ही उनकी बेटी न्यासा देवगन भी काफी सुन्दर है. अक्सर उनकी बेटी की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहती है. लोगो उनकी फोटो को भर-भर के पार देते है. आपको बता दें काजोल की बेटी न्यासा देवगन जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली है. अब वो किस फिल्म से अपना डेब्यू करती है, ये देखना काफी दिलचस्प होगा.