इतने करोड़ के मालिक थे दिग्गज अभिनेता इरफान खान, फिल्मों के अलावा इन चीजों से करते थे खूब कमाई

By SM MEDIA On January 9th, 2022
IRRFAN KHAN

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर इरफ़ान खान(Irrfan Khan) की एक्टिंग की दुनिया दीवानी थी. IRRFAN KHAN बेहतरीन अदाकारी और अलग अंदाज के सभी लोग दीवाने थे. इतना ही नहीं वह वह अपनी आंखों से अपने किरदार को बयाँ कर देते थे. अपनी फिल्मों में वह ज्यादातर बातें अपनी आंखों से कर देते थे. लेकिन इस दुनिया ने 29 अप्रैल 2020 को एक बेहतरीन एक्टर और इंसान को खो दिया. चलिए आज इस आर्टिकल के जरिए जानेगे वह अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए.

टीवी शो से IRRFAN KHAN ने की थी करियर की शुरुआत

बता दें IRRFAN KHAN ने टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने करियर के दौरान ‘चाणक्य’, ‘भारत एक खोज’, ‘सारा जहां हमारा’, ‘चंद्रकांता’, ‘बनेगी अपनी बात’ जैसे टीवी शोज में काम किया था. टीवी शो में काम करने दौरान IRRFAN KHAN ने 1990 में आई फिल्म एक डॉक्टर की मौत से बड़े परदे पर कदम रखा. हालांकि इस फिल्म से उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली.

फिर एक लंबे ब्रेक के बाद एक्टर ने साल 2003 में आई फिल्म हासिल में विलेन के किरदार में दिखाई दिए थे. इस फिल्म ने उनके करियर को उड़ान दे दी. इतना ही नहीं उन्हें इस फिल्म में लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिला था. इस फिल्म के अलावा वह रोग और पान सिंह तोमर में भी दिखाई दिए थे.

जिसके लिए उन्हें राष्टीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इतना ही नहीं उन्हें पद्मश्री अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. इरफ़ान खान ने सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. हॉलीवुड फिल्म स्पाइडर-मैन, जुरासिक वर्ल्ड में भी नजर आ चुके हैं.

करोड़ों के मालिक हैं इरफ़ान खान

IRRFAN KHAN 321 करोड़ की संपत्ति के मालिक है. वह फिल्मों के अलावा विज्ञापनों में काम करके भी अच्छी कमाई करते थे. इतना ही नहीं वह एक्टिंग फीस के साथ-साथ फिल्मों की प्रॉफिट शेयरिंग में हिस्सा लेते थे. जानकारी के मुताबिक मुंबई के जुहू इलाके में उनका आलीशान घर और कई सारे फ्लैट्स भी थे. वह किसी भी फिल्म में काम करने के लिए लगभग 15 से 16 करोड़ रुपये चार्ज करते थे. इरफ़ान खान कई लग्जरी कारों के भी मालिक थे. उनके पास बीएमडब्ल्यू, सेलिका, मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे, ऑडी जैसी लग्जरी कारें भी मौजूद हैं.

Tags: इरफ़ान खान,