MARCH में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही हैं इस साल की सबसे बड़ी फ़िल्में, साउथ सिनेमा का होगा बोलबाला

By RAHUL SINGH On February 21st, 2022
MARCH

कोरोना महामारी की वजह से कई फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने से बच गई थीं. ऐसे में अब वह फ़िल्में मार्च(march) महीने में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), प्रभास (Prabhas), जूनियर एनटीआर (junior NTR) और राम चरण (Ram Charan) MARCH में धमाल मचाने को तैयार हैं. मार्च महीने के पहले हफ्ते में रिलीज होने वाली फिल्म महानायक अमिताभ बच्चन की ‘झुंड’ है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 4 MARCH को रिलीज की जाएगी. ‘झुंड’ एक स्पोर्ट्स फिल्म है जो एनजीओ ‘स्लम सॉकर’ के संस्थापक विजय बरसे की बायोपिक है. इस फिल्म में आकाश थोसर और रिंकू राजगुरु भी हैं.

झुंड

नागराज पोपटराव मंजुले के निर्देशन में बनी फिल्म झुंड (Jhund) में अमिताभ बच्चन अहम भूमिका में दिखाई देंगे. इस फिल्म में वह एक ऐसे प्रोफेसर की भूमिका दिखाई देंगे जो सड़क पर रहने वाले बच्चों को फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रेरित करता है.

एथरक्कुम थुनिंधवन

गोल्डन स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए एक्टर सूर्या की एक्शन एंटरटेनर ‘एथरक्कुम थुनिंधवन’ है, जो 10 MARCH को रिलीज होगी. फिल्म पहले 4 फरवरी को रिलीज होने वाली थी. हालांकि निर्माताओं ने लॉकडाउन प्रतिबंध लगाए जाने के बाद इसकी रिलीज को आगे बढ़ा दिया था.

ये भी पढ़ें:साथ निभाना साथिया की कोकिला बेन रियल लाइफ में हैं बेहद हॉट, फोटो देख खुली रह जाएंगी आंखें

राधे श्याम

फिल्म ‘राधे श्याम'(Radhe Shyam) में साउथ के सुपरस्टार प्रभास(superstar Prabhas) एक हस्तरेखाविद् की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा हेगड़े उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में दिखाई देंगी. यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज होगी.

द कश्मीर फाइल्स

‘राधे श्याम’ के साथ, फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स'(the kashmir files)सिनेमाघरों में आग लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के जीवन पर आधारित है. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर(Anupam kher), दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी जैसे कई फेमस एक्टर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाएंगे.

बच्चन पांडे

बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार(akshay kumar) की फिल्म ‘बच्चन पांडे'(bachchan pandey) है. ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च को बड़े पर्दे पर आने वाली है. फिल्म में कृति सैनन(Kriti Sanon), जैकलीन फर्नांडीज(Jacqueline Fernandez), अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, प्रतीक बब्बर और अभिमन्यु सिंह हैं. यह फिल्म 2014 की तमिल फिल्म ‘जिगरथंडा’ की रीमेक है.

View this post on Instagram

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

आरआरआर

वहीं फिल्म निर्माता एस.एस. राजामौली की फिल्म आरआरआर'(RRR) 25 मार्च को रिलीज होने वाली है. ‘आरआरआर’ पहले जनवरी में स्क्रीन रिलीज होने वाली थी. हालांकि अब यह फिल्म अब 25 MARCH को रिलीज होगी. इस फिल्म में तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और राम चरण अहम भूमिका ने नजर आएंगे.

‘आरआरआर’ को दो वास्तविक जीवन के अनसंग नायकों की काल्पनिक कहानी के रूप में देखा जा रहा है, जिन्होंने आदिवासी अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी. राम चरण और जूनियर एनटीआर 1922 के रम्पा विद्रोह के नेता अल्लूरी सीताराम राजू और हैदराबाद के निजाम से लड़ने वाले गोंड विद्रोही कोमाराम भीम की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं इस फिल्म में आलिया भट्ट(alia bhatt), ओलिविया मॉरिस, अजय देवगन(ajay devgn) और श्रिया सरन भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.

Tags: अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, जूनियर एनटीआर, रामचरण,