3 सुपरस्टार जो कभी किया करते थे बॉलीवुड पर राज, आज फिल्मों से लगभग हो गए हैं गायब

By Vaishali shukla On June 26th, 2023
3 सुपरस्टार जो कभी किया करते थे बॉलीवुड पर राज, आज फिल्मों से लगभग हो गए हैं गायब

कोई भी आम इंसान हो या फिर फिल्मी स्टार हर किसी के जीवन में उतार-चढ़ाव तो आते ही रहते है. हमारे बॉलीवुड में भी कई सारे ऐसे एक्टर्स है. जो आज गुमनामी का जीवन जी रहे है या फिर फिल्मों से दूर टेलीविज़न की तरफ चले गए है. बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के 80 और 90 के दशक के कई सारे ऐसे सितारे है, जिन्होंने अपनी मेहनत से कामयाबी की सभी बुलंदियों को हासिल किया है. लेकिन आज वो फिल्मो में ज्यादा नज़र नहीं आ रहे है.

आइये जानते है 3 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में जो कभी अपनी फिल्मों के द्वारा लोगो के दिलों पर राज करते थे लेकिन आज न जाने क्यों वो फिल्मो से इतने दूर है.

मिथुन चक्रवर्ती (MITHUN Chakraborty)

80 के दशक और पूरी दुनिया में ‘डिस्को डांसर’ के नाम से मशहूर इंडियन फिल्मों के वरिष्ठ एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को आज भी लोग उतना ही पसंद करते है. इन्होने दो फिल्मफेयर पुरस्कार और तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किये है. साथ ही उन्होंने इंडिया की अलग-अलग भाषा जैसे बंगाली, हिंदी, ओड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और पंजाबी में साढ़े तीन सौ से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है.  जिसमें ‘वारदात’, ‘अविनाश’, ‘जाल’, ‘डिस्को डांसर’, ‘घर एक मंदिर’, ‘वतन के रखवाले’, ‘हमसे बढ़कर कौन’, ‘हमसे है जमाना’,  ‘बाजी’ और ‘स्वर्ग से सुंदर’ जैसी फ़िल्में शामिल है.

वहीं उनका सबसे मुश्किल समय 1993 से लेकर 1998 के बीच का माना जाता है. क्यूंकि इस बीच उनकी 33 फिल्में फ्लॉप हो गयी थी. आज के दौर की बात करें तो मिथुन फिल्मों में काफी कम नज़र आ रहे है. आज कल वो कलर्स टीवी के रिएलटी शो ‘हुनरबाज-देश की शान’ में देखे जा रहे है.

गोविंदा (GOVINDA)

हमारे हिंदी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर गोविंदा (Govinda) ने 90 के दशक में अपनी अदाकारी और डांस से सबको अपना दीवाना बना रखा था. 90 के दशक में गोविंदा (Govinda) की कॉमेडी और बेहतरीन डांसिंग स्टाइल ने फैंस का दिल चुरा लेते थे. ऐसा माना जाता है कि वो अकेले ऐसे एक्टर थे जो तीनों खानों( SALMAN KHAN, SHAHRUKH KHAN, AMIR KHAN) पर भारी पड़ते थे.

बॉलीवुड में उनकी कई सारी सुपरहिट फ़िल्में आई है जैसे- कूली नंबर 1, राजा बाबू,पार्टनर, ऑंखें, हीरो नंबर 1 ओर दूल्हे राजा आदि. लेकिन आज के इस इस दौर में गोंविदा कुछ कमाल नहीं कर रहे है. उनकी आखिरी फिल्म रंगीला राजा 2019 में आई थी जो शायद दर्शकों को बिलकुल भी पसंद नहीं आई.

जैकी श्रॉफ़ (JACKIE SHROFF)

बीते करीब 4 दशकों से लोगों का मनोरंजन करने वाले बॉलीवुड के जैकी श्रॉफ ने हिन्दी के अलावा तमिल, मराठी, बंगाली, कन्नड़, तेलुगू, मलयालम और पंजाबी सहित दूसरी भाषाओं में भी अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीता है. फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में अपना करियर स्टार्ट करने वाले जैकी श्रॉफ ने अपनी जिंदगी में कई सारे उतार-चढ़ाव का सामना किया है. उन्होंने कई सारी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है जैसे- त्रिदेव, अन्दर-बाहर, बाप नंबरी बीटा दस नम्बरी और जीने दो आदि. उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म शाहों(2018) में आई थी. उसके बाद से ये सुपरस्टार न जाने कहाँ गुम हो गया है.

Tags: गोविंदा, जैकी श्रॉफ, मिथुन,