डॉक्टर स्ट्रेंज- इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने बॉलावुड को किया और परेशान, फिल्म को दर्शक दिल खोल कर दे रहे हैं प्यार

By Vaishali shukla On May 9th, 2022
डॉक्टर स्ट्रेंज- इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस ने बॉलावुड को किया और परेशान, फिल्म को दर्शक दिल खोल कर दे रहे हैं प्यार

हॉलिवुड फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज- इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ अभी जल्द ही रिलीज़ हुई है और फिल्म ने आते ही तहलका मचाना शुरू कर दिया था. बता दे ‘अवेंजर्स: एंडगेम’ और ‘स्पाइडर मैन: नो वे होम’ के आने के बाद मार्वल की हालिया रिलीज फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज- इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ (Dr Strange In The Multiverse Of Madness) भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई करने लगी थी. लेकिन जहाँ डॉक्टर स्ट्रेंज 2 ने अपने ओपनिंग डे पर ही 28 करोड़ रुपये का बिजनस कर झंडे गाड दिए थे. वहीं बीते दिन फिल्म का कलेक्शन करीब 25 करोड़ के पास ही रहा.

ये फिल्म 2500 से भी अधिक स्क्रीन्स पर अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की गयी है. साथ ही फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ ने अपने रिलीज के पहले दिन ही इंडिया में सबसे सफल चौथी हॉलीवुड फिल्म का ख़िताब अपने नाम कर लिया. फिल्म को आगे रिकॉर्ड बनाने के लिए और अधिक कलेक्शन करने की जरूरत होगी.

इस मूवी को नहीं पछाड़ पाई डॉक्टर स्ट्रेंज- इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस

‘डॉक्टर स्ट्रेंज’ 2 ने अपने ओपनिंग डे पर धुआंधार कमाई कर उडाएं सबके होश, बॉलीवुड को ये भी दे रहे हैं चुनौती

वहीं हॉलिवुड फिल्म ‘डॉ स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ की पहले दिन की कमाई की बात करें तो इसने पहले दिन 27. 50 करोड़ रूपये की कमाई की. इसी के चलते इस हॉलिवुड फिल्म ने बीते साल दिवाली पर रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की सूर्यवंशी के पहले दिन 26.29 करोड़ रूपये के बिजनेस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. लेकिन भले ही डॉ स्ट्रेंज फिल्म ने अक्षय ( Akshay) की सूर्यवंशी के इस रिकॉर्ड को तोड़ा हो, लेकिन बीते साल दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म ‘स्पाइडर मैन नो वे होम’ से उसका कलैक्शन पीछे रह गया. बता दे स्पाइडरमैन ने पहले दिन 32.67 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.

बीते दिन किया इतने का बिजनेस

अगर रिपोर्ट की मानें तो डॉक्टर स्ट्रेंज- इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस के रिलीज के दूसरे दिन कुछ गिरावट देखने को मिली. क्योंकि दूसरे दिन डॉक्टर स्ट्रेंज (Dr Strange) ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर केवल 26 करोड़ रुपये की ही कमाई अपने नाम की.  जो आकड़ा उसके पहले दिन की कमाई के मुकाबले कम था. वहीं फिल्म बीते दिन करीब 25 करोड़ के आकड़े तक ही पहुँच पाई.

 

Tags: डॉक्टर स्ट्रेंज 2, सूर्यवंशी, स्पाइडर मैन नो वे होम',