चाइना में DOCTOR STRANGE 2 के रिलीज़ पर लगी रोक, मुंबई के इस सिनेमाघर में भी नहीं लगी फिल्म

By Vaishali shukla On May 6th, 2022
चाइना में DOCTOR STRANGE 2 के रिलीज़ पर लगी रोक, मुंबई के इस सिनेमाघर में भी नहीं लगी फिल्म

हॉलीवुड (HOLLYWOOD) की पॉपुलर फिल्म डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस ( DOCTOR STRANGE 2) आज भारत में रिलीज़ हो गयी है. वहीं रिलीज़ होते ही फिल्म कुछ संकट में आ गयी है. बता दे  DOCTOR STRANGE 2 को मुंबई के कुछ बड़े सिनेमाघरों में रिलीज़ करने से भी रोक दिया गया है. इस फिल्म का कुछ गल्फ देशों में रीलीज़ न करने की सबसे बड़ी वजह DOCTOR STRANGE 2 में होने वाले LGBTQ+ बताएं जा रहे है. वहीं खबरों की माने तो इस फिल्म में चाइनीज कम्युनिटी पार्टी के खिलाफ कुछ सीन्स की वजह से फिल्म को चाइना में भी बैन कर दिया गया है .

मुंबई के इन हिस्सों में DOCTOR STRANGE 2 के रिलीज़ पर रोक

एक रिपोर्ट की माने तो. अब इस फिल्म को भारत के शहर मुंबई के कई सारे सिनेमाघरों में रिलीज़ करने से रोक दिया गया है. बता दे मुंबई शहर के सबसे पुराने सिनेमाघर गलैक्सी में भी DOCTOR STRANGE 2 को रिलीज़ करने से माना कर दिया है. इस बात की ख़ास वजह ये बताई जा रही है कि सिनेमाघर के ओनर्स मनोज देसाई ने इस फिल्म के टिकट रेट्स को बढ़ने से मना कर दिया है, जिस वजह से ये सारी समस्या सामने आई है और फिल्म को कई जगहों पर रिलीज़ करने से मना कर दिया गया है.

DOCTOR STRANGE 2 के टिकट्स रेट को बढ़ाने की हो रही है बात

आपको बता दे किसी भी ब्लॉकबस्टर बॉलीवुड और हॉलीवुड मूवीज के रेट्स को बढ़ाने की बात तो की ही जाती है. इस तरह की सिचुएशन में कई बार सिनेमाघरों के ओनर्स इस बात को मान जाते है और सुपरहिट होने वाली मूवीज के दाम बढ़ा देते है. क्यूंकि अक्सर पॉपुलर फिल्म को देखने के लिए लोग बेताब रहते है. ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी मार्वल्स मूवीज की फिल्म के लिए सिनेमाघरों में टिकट के रेट बढ़ाने की मांग की गयी हो. इससे पहले भी स्पाइडर मैन, एवेंजर्स-एंड गेम जैसी  फिल्मों के साथ भी रेट्स बढ़ाने की मांग की गयी थी. लेकिन तब भी सिनेमाघरों के ओनर्स से इससे इनकार कर दिया था. जिसके बाद फिल्म को नार्मल प्राइज पर ही रिलीज़ किया गया था.

 

Tags: DOCTOR STRANGE 2, एवेंजर्स-एंड गेम, स्पाइडर मन,