दिलीप जोशी को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से मिली एक ख़ास पहचान, जानिए कितनी लेते है एक एपिसोड की फीस

By Vaishali shukla On May 28th, 2022
दिलीप जोशी को 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो से मिली एक ख़ास पहचान, जानिए कितनी लेते है एक एपिसोड की फीस

आजकल हमारी भाग-दौड़ भरी जिंदगी में मानसिक और शारीरिक थकान काफी ज्यादा हो जाती है. इसको दूर करने के लिए लोग अलग-अलग चीज़ों का सहारा लेते है. कुछ लोग जहां बाहर जाकर अपनी थकान मिटाते है, तो वहीं कुछ टीवी मंनोरजन की ओर भागते है. सोनी टीवी पर आने वाला सीरीयल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’  मनोरंजन की दृष्टि से दर्शकों के बीच काफी ज्यादा फेमस है.

बता दें 13 सालों बाद भी ये शो काफी ज्यादा मशहूर है. कुछ लोगो के लिए तो ये शो रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है.इस मजेदार टीवी शो में कई सारे अभिनेता और अभिनेत्रियां काम करते है. आज हम बात करेंगे इस टीवी शो में जेठालाल चंपकलाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी की. जो बीते कई सालों से इस सीरीयल का हिस्सा है और लोगो को अपने अभिनय से गुदगुदा रहे है.

टीवी जगत का मशहूर नाम है दिलीप जोशी

DILIP JOSHI

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में जेठा लाल का किरदार निभाने वाले  दिलीप जोशी टीवी जगत का एक जाना-माना नाम बना चुके है. जानकारी के अनुसार दिलीप एक थिएटर आर्टिस्ट थे. इन्होंने 12 साल की छोटी उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. काफी मेहनत करने के बाद ही उनको एक शो में बैकस्टेज पर काम मिला था.

जिसमें उनकों  एक दिन के किरदार के लिए केवल 50 रूपये मिले थे. आपको बता दें एक्टर दिलीप जोशी ने ‘मैने प्यार किया’ फिल्म में रामू काका की भूमिका निभाई थी. हैं  इसके बाद इन्होंने कई फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाए जो काफी ज्यादा पसंद किये गए.  इन्होंने कई गुजराती शोज़ में भी काम किया है.

दिलीप जोशी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ‘जेठालाल’ के रोल के लिए दिया था ऑडिशन

दिलीप जोशी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो की जान है. सीरियल में वो अपने कॉमिक टाइमिंग के लिए काफी ज्यादा मशहूर है.  लेकिन क्या आप ये बात जानते है कि एक वक्त पर एक्टर दिलीप जोशी के पास कोई भी काम नहीं था. कुछ समय बाद उनको एक सीरियल में छोटा सा रोल ऑफर हुआ था. जब वो उस सीरियल में काम कर रहे थे, तभी उनको ‘तारत मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठा लाल की भूमिका का ऑफर दिया गया था.  हालांकि, उस वक्त दिलीप ने इसके लिए माना कर दिया था, क्योंकि वो उस समय पहले से ही एक शो में बिजी थे.

कुछ समय बाद जब उनका शो अचानक से बंद हुआ, तब दिलीप ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता से बात करके जेठालाल के रोल के लिए ऑडिशन दिया.  उनको वो शो मिला और आज वो सभी के दिलों में अपनी एक खास जगह बना चुके है. दिलीप जोशी इस शो के एक एपिसोड के लिए लगभग 1.5 लाख की फीस चार्ज करते है. आपको बता दें ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठा लाल का किरदार निभाने के लिए उनको 15 पुरस्कार भी मिल चुके है.

 

Tags: तारक मेहता का उल्टा चश्मा, दिलीप जोशी,