Dev Anand के बेटे का करियर आखिर क्यों हुआ महाफ्लॉप? सालों से कहां गुम हैं सुनील आनंद

By Sameeksha dixit On May 22nd, 2023
Dev Anand

Dev Anand: अभिनेता देव आनंद अपने समय के सबसे बड़े और नामी सुपर स्टार थे. अपनी एक्टिंग के अलावा वो अपने फैशन के लिए भी जाने जाते थे. बॉलीवुड के सदाबहार और सबसे हैंडसम एक्टर्स में से एक रहे देव आनंद के लिए खासतौर पर लड़कियों में एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती थी. लेकिन ये शोहरत, प्यार और दीवानगी उनके बेटे के लिए नहीं देखने को मिली.

Dev Anand जैसी दीवानगी क्यों नहीं पा पाए उनके बेटे सुनील

दिवंगत सुपरस्टार अभिनेता देव आनंद (Dev Anand) और कल्पना कार्तिक के बेटे सुनील आनंद का जन्म 30 जून 1956 को हुआ था. वैसे तो सुनील आनंद काफी पढ़े-लिखे थे. बता दें की, अमेरिकी विश्वविद्यालय, वाशिंगटन से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पढ़ाई की है. लेकिन बॉलीवुड में उनका करियर कुछ खास नहीं चला.

वैसे तो देव आनंद भले आज हमारे बीच न हो लेकिन उनकी सदाबहार फिल्में आज भी दर्शक उतना ही पसंद करते हैं जितना की उनके वक़्त में किया करते थे. अगर देव आनंद (Dev Anand) के बेटे सुनील की बात करें तो देव आनंद ने उनका हमेशा साथ दिया. फिरभी सुनील का एक्टिंग करियर में फ्लॉफ ही रहा.

‘आनंद और आनंद’ से बॉलीवुड में किया था डेब्यू

बता दें की, सुनील आनंद ने ‘आनंद और आनंद’ से अपना डेब्यू किया था. ये फिल्म 1984 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में सुनील के साथ उनके पिता देव आनंद लीड रोल में थे. वैसे तो ये फिल्म देव की ही द्वारा डायरेक्ट की गई थी. पहली बार पिता-पुत्र की जोड़ी को ऑन-स्क्रीन देखा था.

देव आनंद (Dev Anand) का नाम होने के बावजूद भी सुनील की ये डेब्यू फिल्म सुपर फ्लॉप साबित हुई थी. उनका करियर कभी ऊपर उठा ही नहीं. उनको दर्शकों ने कभी बड़े पर्दे पर पसंद नहीं किया.

 

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान की फिल्म जवान हुई पोस्टपोन, प्रभास की फिल्म से क्या डर गए पठान?, जानिए अब कब होगी रिलीज

Tags: देव आंनद, सुनील आनंद,