सड़क किनारे लड़के को मिला 38 लाख से भरा बैग, Honesty दिखा कर युवक ने किया कमाल

By Satyodaya On June 13th, 2022
सड़क किनारे लड़के को मिला 38 लाख से भरा बैग, Honesty दिखा कर युवक ने किया कमाल

आज के समय में ईमानदारी (Honesty) हर व्यक्ति में होना बहुत ही बड़ी बात होती है। पैसे की ऐसी तगड़ी हो और अगर किसी इंसान को राह चलते 3800000 रुपए मिल जाएं फिर भी वह व्यक्ति पैसे को सही हाथों में दे दें। ये बड़ी बात है। लड़के के पास भले ही ₹1 नहीं हो लेकिन वह अपनी किस्मत के बलबूते चल रहा है। उसने राह चलते मिले पैसे को अपना ना समझकर उसके मालिक को पैसे सौंपना ही सही समझा और उसके इस नेक काम के लिए उसको बड़ा इनाम मिला जो कि आज पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है।

सड़क किनारे व्यक्ति को मिले 38 लाख

सड़क किनारे लड़के को मिला 38 लाख से भरा बैग, Honesty दिखा कर युवक ने किया कमाल

19 साल का इमैनुवेल 2 लोग पश्चिमी अफ्रीका देश लाइबेरिया का निवासी है। वह मोटर बाइक टैक्सी ड्राइवर का काम करने वाले दोनों की कमाई बहुत ज्यादा कम है। डेली के खर्चा तक को वह अपने पूरा नहीं कर पाता है। ऐसे में एक दिन उसको सड़क के किनारे बैग से भरा खजाना मिल जाता है, जिसके माध्यम से वह अपनी सारी दिक्कतों को दूर कर सकता है असल में बात यह होती है कि सड़क पर चल रहे उस बालक की जिसको अधिक रुपए से भरा हुआ बैग मिलता है,लेकिन वह उसे अपने पास नहीं रखता।

टूले की इमानदारी

सड़क किनारे लड़के को मिला 38 लाख से भरा बैग, Honesty दिखा कर युवक ने किया कमाल

वह अगर यह बच्चा था तो पैसा रख कर अपनी लाइफ को सुधार सकता था,लेकिन उसने यह नहीं किया और अपनी चाची को वह पैसे देते हुए बताया कि सरकारी रेडियो पर यदि इन पैसों के लिए कोई अपील करता है तो वह उसको यह पैसे वापस कर देगा उसकी ईमानदारी का पहले तो लोगों ने काफी मजाक बनाया। कुछ ने तो ये भी कहा कि वह गरीबी में ही मरेगा, लेकिन लोगों की बातों को तो उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया और अपनी ईमानदारी पर अड़ा रहा, लेकिन वह यह बात नहीं जानता था कि उसकी ईमानदारी का उसको इतना बड़ा ईनाम मिलेगा।

मिला राष्ट्रपति से सम्मान

उनकी इमानदारी जब राष्ट्रपति जॉर्जिया तक पहुंची तो उन्होंने उसको ₹8 लाख देने का ऐलान किया अब इस समय टूले 6 साल छोटे बच्चों के साथ पढ़ाई कर रहा है और इमानदार लड़के को ग्रेजुएशन पढ़ाई के लिए अमेरिका कॉलेज में स्कॉलरशिप भी दी गई। राष्ट्रपति से मिले ₹8 लाख के साथ-साथ एक लोकल मीडिया के मालिक की ओर से उसको जो कैश मिला वह भी बाकी लोगों ने उसके लिए भेजा था।

अब कर पाएगा पढ़ाई पूरी

सड़क किनारे लड़के को मिला 38 लाख से भरा बैग, Honesty दिखा कर युवक ने किया कमाल

इमैनुएल उन बच्चों में से एक हैं जिनको गरीबी की वजह से पढ़ाई लिखाई छोड़नी पड़ी और नौकरी पर लगना पड़ा। इमैनुएल भी 9 साल की उम्र में अपने माता-पिता के बाद पढ़ाई छोड़ दिए , जिसके बाद उनकी चाची ने उनको मोटर बाइक टैक्सी चलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन जीवन के इस मोड़ पर आकर उनको इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई है, जिसके बाद वह अच्छी-अच्छी जगह पढ़ाई कर पाएंगे तो उनको होगा कि उन्होंने आखिर ईमानदारी के बदले क्या हासिल कर लिया।

Read More-बॉलीवुड की ये 5 बहुत फेमस एक्ट्रेस को भी खानी पड़ी है जेल की हवा, अपराध जानकर हैरान रह जायेंगे आप

Tags: पश्चिमी अफ्रीका, लाइबेरिया,