Bollywood के इन 4 सुपरहिट सितारों ने अपने आखिरी समय में देखे बहुत बुरे दिन, एक की ठेले पर हुई मौत

By Satyodaya On October 14th, 2022
Bollywood के इन 4 सुपरहिट सितारों ने अपने आखिरी समय में देखे बहुत बुरे दिन, एक की ठेले पर हुई मौत

अपने हुनर से 80 के दशक में लोगों का दिल जीतने वाले बहुत से बॉलीवुड (Bollywood) स्टार ने अपना आखिरी जीवन आम इंसान की तरह ही तंगहाली में गुजारा है और उसी भांति इस दुनिया को भी छोड़ गए। इसमें से कुछ सेलेब ऐसे भी रहे जो एक जमाने में अच्छी जिंदगी जी रहे थे। पर कुदरत ने उनके आखिरी दिनों की करवट में उनके जीवन को तंगहाली में डाल दिया। आज के इस आर्टिकल में हम उन एक्टर्स के बारे में बात करेंगे। जिन्होंने अपने जिंदगी के आखिरी दिन तंगहाली में गुजारे।

बेटे ने गीता कपूर को हॉस्पिटल में छोड़ा

बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री गीता कपूर अपने आखिरी समय में बहुत ही बदहाली में रही है। उनको अपने परिवार का सहारा आखिरी समय में नहीं मिला। अस्पताल में इलाज के दौरान उनका कोरियोग्राफर बेटा उनको छोड़कर भाग गया जिसके बाद बॉलीवुड के कुछ लोगों ने उनका इलाज करवाया,लेकिन गीता कपूर 26 मई 2018 को इस दुनिया से चल बसी।

कर्ज में डूब कर पाई पाई के मोहताज हुए भारत भूषण

भारत भूषण ने जिंदगी के आखिरी दिनों में बड़ी तंगहाली देखी। उन्होंने काफी इलाज कराया लेकिन उनका रोग सही नहीं हो पाया और 27 जनवरी 1992 को उनका निधन हो गया और बॉलीवुड कलाकार उन्होंने कभी मिर्जा गालिब,बैजू बावरा जैसे कई सारे किरदार निभाए। प्रोड्यूसर बनने के बाद उनकी एक के बाद एक फिल्म फ्लॉप हो गई जिसके बाद वह तंगहाली में आ गए और पाई पाई के मोहताज होकर दुनिया को छोड़ कर चले गए।

किराए के मकान में रहे एके हंगल

बॉलीवुड के मशहूर कलाकार ए के हंगल ने बावर्ची, शोले जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है। वह एक मिमिक्री आर्टिस्ट थे और उनको मिमिक्री करना बहुत ही ज्यादा पसंद था। लेकिन जीवन के आखिरी दिनों में उनको तंगहाली का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया और 26 अगस्त 2012 को 98 साल की उम्र में दुनिया को छोड़ कर चले गए।

ठेले पर ले जाई गई विम्मी की बॉडी

जितनी जल्दी विम्मी ने कामयाबी देखी उतनी ही जल्दी उनका करियर खत्म हो गया। फिल्म हमराज से वह बहुत पॉपुलर हुई फिर उनके पास बहुत सारी फिल्मों के ऑफर आए। सुनील दत्त के साथ उन्होंने ये फिल्म कि उनकी इस फिल्म के गाने लोगों को बहुत याद भी रहे। लेकिन जब वैवाहिक जीवन से वह परेशान हो गई तो नशे की बुरी लत में फंस गई जिसके बाद लीवर की समस्या की वजह से 22 अगस्त 1970 को उनकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों के अहम रोल इन एक्टर्स को हुए थे ऑफर, सलमान बनते बाजीराव तो वहीं शाहरूख होते मुन्नाभाई एमबीबीएस

Tags: एके हंगल, बॉलीवुड, भारत भूषण,