Bollywood की इन 5 फिल्मों ने पैदा किया था भयंकर विवाद, किसी को बदलना पड़ा नाम तो किसी पर चली सेंसर बोर्ड की कैची

By Satyodaya On September 20th, 2022
Bollywood की इन फिल्मों ने पैदा किया था भयंकर विवाद, किसी को बदलना पड़ा नाम तो किसी पर चली सेंसर बोर्ड की कैची

बॉलीवुड (Bollywood) में कुछ फिल्में ऐसी होती है जो रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ जाती है तो वहीं कुछ फिल्मों को रिलीज के बाद विवाद का सामना करना पड़ जाता है। कुछ फिल्में ऐसी होती हैं कि उनके बारे में जो विवाद होता है वह बहुत तूल पकड़ लेता है और उसमें सरकार को दखलंदाजी करनी पड़ जाती है। बहुत बार ऐसा होता है कि जिस फिल्मों और विवादों को लेकर लेकर और एक्टर्स के खिलाफ F.I.R. भी कर दी जाती है आज उन्हीं Bollywood फिल्मों के बारे में बताने वाले है।

‘AK vs AK’

Bollywood की इन फिल्मों को रिलीज से पहले ही झेलना पड़ा विवाद

बहुत सारी बॉलीवुड (Bollywood) की फिल्में ऐसी थी जो सेंसर बोर्ड के पास जाने से पहले ही मुश्किलों में आ गए कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई अनिल कपूर और अनुराग कश्यप के फिल्म ‘AK vs AK’ के विवादों में आई। असल में Bollywood की फिल्म में अनिल कपूर वायु सेना की वर्दी में दिखाई दिए। यह विवाद इतना बढ़ गया था कि वायुसेना के यूनिफॉर्म को गलत तरीके से पहनने और यूनिफॉर्म में गाली-गलौच और झगड़ते हुए दिखाने पर इंडियन एयर फोर्स ने आपत्ति जताई थी जिसके बाद अनिल कपूर ने सफाई दी थी।

लक्ष्मी

Bollywood की इन फिल्मों को रिलीज से पहले ही झेलना पड़ा विवाद

Bollywood Movie लक्ष्मी  9 नवंबर 2020 को रिलीज हुई इसमें अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी दिखाई दिए थे। जब यह फिल्म का ट्रेलर सामने आया तो विवाद शुरू हो गया क्योंकि में मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की की लव स्टोरी को लव जिहाद से जोड़ना चालू किया गया। असल में पहले इस फिल्म का टाइटल लक्ष्मी बॉम्ब रखा गया था

जिसके लेकर राजनीतिक पार्टी ने भी देवी के नाम के आगे बॉम्ब लगाए जाने पर आपत्ति जताई। मुकेश खन्ना ने भी इस के संदर्भ में एक वीडियो बनाकर विरोध जाहिर किया जिसके बाद के विवाद काफी बढ़ गया और फिर फिल्मकार ने इसका नाम बदला और केवल लक्ष्मी किया।

उड़ता पंजाब

Bollywood की इन फिल्मों को रिलीज से पहले ही झेलना पड़ा विवाद

उड़ता पंजाब फिल्म 2016 में ड्रग एडिक्शन के बढ़ते मामलों पर दर्शाई गई थी। पंजाब में नशे जैसे मुद्दे पर यह फिल्म बनी और इसको लेकर काफी आपत्ति भी सामने आई इस में पंजाब शब्द जोड़ा गया था। सेंसर बोर्ड ने यह कहते हुए फिल्म पर बैन लगाया था कि इस फिल्म से पंजाब की इमेज को नुकसान हो रहा है।

पद्मावत

Bollywood की इन फिल्मों को रिलीज से पहले ही झेलना पड़ा विवाद

Bollywood पद्मावत मूवी प्लीज विवादों में की गई थी यह फिल्म 2017 में आई थी जिसमें दीपिका पादुकोण ,रणवीर सिंह और शाहिद कपूर दिखाई दिए थे। ये मुख्य भूमिका में थे ,लेकिन रिलीज होने के पहले ही पूरे देश में फिल्म को बैन करने की मांग करणी सेना ने कर दी थी उनका कहना था कि उनकी छवि को गलत तरीके से दिखाया जा रहा है, जिसके बाद में और टाइटल में बदलाव किया गया और 2018 को इस फिल्म को रिलीज किया गया।

मणिकर्णिका

Bollywood की इन फिल्मों को रिलीज से पहले ही झेलना पड़ा विवाद

मणिकर्णिका फिल्म 2019 में रिलीज हुई जिसमें कंगना रनौत लीड रोल में दिखाई गई थी इस फिल्म के रिलीज होने के पहले ही ब्राह्मण महासभा ने इस फिल्म में रानी लक्ष्मीबाई के किरदार को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया और विरोध जाहिर किया।

 

Tags: AK vs AK, उड़ता पंजाब, पदमावत, बॉलीवुड, मणिकर्णिका, लक्ष्मी,