Bhabi Ji Ghar Par Hai की अंगूरी भाभी यानि कि शिल्पा शिंदे हैं 14 करोड़ो की संपत्ति की मालकिन , जानें नेटवर्थ

By Satyodaya On April 5th, 2022
शिल्पा शिंदे

टीवी का कॉमेडी सीरियल Bhabi Ji Ghar Par Hai बीते 7 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। साल 2015 में शुरू हुआ था,जिसके बाद से इस शो में कई सारे कलाकार आए और गए। इस शो में कभी तिवारी जी अपनी चुलबुली बातों से लोगों को गुदगुदाते हैं, तो वही कभी सक्सेना जी बिजली का करंट खा कर लोगों के होठो पर हंसी लाते हैं। इन्हीं में से एक कैरेक्टर है अंगूरी भाभी का। जिसको सबसे पहले शिल्पा शिंदे ने निभाया था। एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे अंगूरी भाभी के रोल में काफी रम गई थी और लोग उनको बहुत पसंद करते थे। उनके द्वारा कहा जाने वाला डायलॉग सही पकड़े हैं अभी भी लोगों के दिलो-दिमाग में छाया हुआ है।

ऐसा कहा जाता है कि अपनी पापुलैरिटी को देखते हुए ही उन्होंने शो के मेकर्स इसे अपनी फीस बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन मेकर्स ने उनकी इस मांग को पूरा नहीं किया था। जिसकी वजह से शिल्पा को भाभी जी घर पर है शो में से बाहर का रास्ता देखना पड़ गया था।

कितनी मिलती थी फीस

शिल्पा शिंदे

शिल्पा शिंदे के एक एपिसोड के बारे में बात करें तो उन्हें प्रति एपिसोड 35 हजार रुपए प्राप्त होते थे, वो अपनी फीस बढ़वाना चाह रही थी। पर शिल्पा ने भाभी जी घर पर है शो के मेकर्स से पंगा लिया और यह सीरियल छोड़ दिया। इसी वजह से उनकी आर्थिक स्थिति पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा, ऐसा इसलिए क्योंकि शिल्पा शिंदे के पास पैसे की कोई कमी नहीं थी। आइए जानते हैं उनके पास कितना पैसा है।

शिल्पा शिंदे नेटवर्थ

शिल्पा शिंदे

खबरों के अनुसार शिल्पा शिंदे के पास लगभग 14 करोड़ों की संपत्ति है और टीवी इंडस्ट्री में उनको 20 साल से अधिक का समय हो चुका है। वह जानी-मानी एक्ट्रेस में से एक है भाभी जी घर पर हैं शो के एक एपिसोड के लिए वह ₹35000 लेती थी, तो वहीं बिग बॉस में पहुंचने के बाद उन्हें प्रति एपिसोड 6 से ₹7 लाख प्राप्त होते थे। बता दें कि उन्होंने बिग बॉस 11 जीता। उनके वर्क की बात करें तो शिल्पा शिंदे ने संजीवनी, वह आवाज दिल से दिल तक, रब्बा इश्क ना होवे ,बेटियां…अपनी या पराया धन जैसे कई सारे टीवी सीरियल में भी काम किया है।

इसे भी पढ़ें-Taarak Mehta…की माधवी भाभी रियल लाइफ में दिखती है ऐसी, फोटो देख हो जाएंगे हैरान

Tags: भाभी जी घर पर हैं, शिल्पा शिंदे,