समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने लगायें थे ये आरोप, कभी कहा बार के मलिक तो कभी कहा…

By Vaishali shukla On May 30th, 2022
समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने लगायें थे ये आरोप , कभी कहा बार के मलिक तो कभी कहा...

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़ा हुआ ड्रग्स का मामला काफी ज्यादा सुर्ख़ियों में है. आपको बता दें बीते दिन यानी 27 मई को एनडीपीसी कोर्ट में एनसीबी ने चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में आर्यन खान का नाम मौजूद ना होने की वजह से मुंबई क्रूज के ड्रग्स केस में आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी गई है. इससे ये बात साफ़ हो जाती है कि आर्यन खान का इस ड्रग्स मामले में कोई भी लेना देना नहीं था.

आपको बता दें इन सब के बीच महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निदेशक रह चुके समीर वानखेड़े को लेकर कुछ बड़े दावे किये थे आइये जानते है…

जानिए क्या था पूरा मामला

एनसीबी ने अपने आरोप पत्र में बॉलीवुड के किंग खान के बेटे आर्यन खान का नाम नहीं दिया है.  जिसके बाद से अब समीर वानखेड़े पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा है. आईआरएस अधिकारी समीर वानखेड़े का एनसीबी में कार्यकाल खत्म हो चुका है. लेकिन उनका कई बड़े विवादों से रिश्ता रह चुका है. आपको बता दें महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर कुछ संघीन आरोप लगाए थे. आइये जानते है…

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर लगायें ये सनसनीखेज़ आरोप

आपको बता दें नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के ऊपर ये आरोप लगाया था कि उन्होंने नकली जाति प्रमाण पत्र जमा किये थे. साथ ही ये भी कहा कि समीर वानखेड़े ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित पद को लिया. इतना ही नहीं उन्होंने समीर वानखेड़े पर अपने धर्म को भी फर्जी बनाने का आरोप लगाया था.

इसके बाद नवाब मलिक ने  समीर वानखेड़े और शबाना कुरैशी की  पहली शादी की फोटोज को वायरल करते हुए ये कहा था कि वानखेड़े एक मुस्लिम है और उनके पिता का असली नाम ज्ञानदेव दाऊद वानखेड़े बताया .

नवाब मलिक ने ये भी कहा कि वानखेड़े नवी मुंबई में एक बार के ओनर है और उन्होंने अपनी 17 साल की उम्र में इसका लाइसेंस प्राप्त किया था.  एनसीबी से आर्यन खान को हरी झंडी मिलने के बाद  जब वानखेड़े से इस मामले में बात कि गई तो उन्होंने कहा वह इस मुद्दे पर कोई भी बात नहीं करेंगे क्योंकि अब वो एनसीबी से निकल चुके है.

Tags: आर्यन खान, नवाब मलिक, शाहरुख़ खान,