बॉलीवुड की मुस्लिम परिवार में पैदा हुई इन 5 एक्ट्रेस ने रखा हिन्दू धर्म का नाम, जिसके बाद मिली बड़ी सफलता

By Vaishali shukla On June 26th, 2022
बॉलीवुड की मुस्लिम परिवार में पैदा हुई इन 5 एक्ट्रेस ने रखा हिन्दू धर्म का नाम, जिसके बाद मिली बड़ी सफलता

बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाना कोई मामूली बात नहीं है. इसके लिए हर दिन कई सारी चुनौतियों को पार करना पड़ता है. एक्टर हो या फिर एक्ट्रेस दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाने के लिए जी-जान से मेहनत करनी पड़ती है. आपको बता दें हमारे बॉलीवुड में  ऐसी कई सारी एक्ट्रेसस है, जिन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा बड़े पर्दे पर मनवाया है. वहीं इनमे से कुछ ऐसी एक्ट्रेस भी है, जिन्होंने एक्टिंग के माधयम से नाम और शोहरत कमाने के लिए अपना नाम ही बदल दिया.

आज हम आपको ऐसी ही 5 एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने नाम कमाने और फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए मुस्लिम से हिन्दू नाम रख लिया.

मधुबाला(MADHUBALA )

इस लिस्ट में सबसे पहली नंबर पर है बॉलीवुड की मशहूर और खुबसूरत एक्ट्रेस मधुबाला. वैसे तो अधिकतर लोग इनको मधुबाला के नाम से ही जानते है, लेकिन ये इनका असली नाम असली नहीं था. आपको बता दें मधुबाला एक मुस्लिम परिवार से थी. उनके पिता का नाम अताउल्लाह खान और माता का नाम बेगम आइशा था. वहीं मधुबाला का असली नाम ‘बेगम मुमताज जेहन देहलवी’ था. मधुबाला हमेशा से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थी. जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की, लेकिन बता अपना नाम हिंदू रखने के बाद उनको काफी ज्यादा शोहरत हासिल हुई.

रीना रॉय(REENA ROY)

इस लिस्ट में अगला नंबर  है बॉलीवुड की जानी-मानी और बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस रीना रॉय का. इन्होने अपनी एक्टिंग के बल पर बॉलीवुड के तीन दशकों तक दर्शको के दिलो पर राज़ किया.  रीना राय को बॉलीवुड इंडस्ट्री छोड़े हुए 20 साल से अधिक समय हो गया है, लेकिन लोग आज भी उनके दीवाने है.

आपको बता दे एक्ट्रेस का असली नाम रीना नहीं है.  रीना राय का असली नाम रूपा था. जब उनकी पहली फिल्म आई तो उस फिल्म के निर्माता ने उनका नाम रूपा से हटाकर रीना कर दिया था. वहीं ऐसा भी कहा जाता है कि रीना अपना नाम नहीं बदलती तो शायद उनको ये उन्हें रुतबा नहीं मिल पाता.

तब्बू (TABBU)

तब्बू बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक मानी जाती है. जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. बता दें एक्ट्रेस का असली नाम तब्बू नहीं है.  तब्बू एक हैदराबादी मुस्लिम परिवार से थी. वहीं उनका असली नाम तबस्सुम फातिमा हाश्मी था. एक्ट्रेस तब्बू ने भी अपने फ़िल्मी करियर में सफल होने की वजह से धर्म बदलकर अपना नाम हिंदू नाम तब्बू रख लिया था. तब्बू ने कई सारी हिट फिल्मों में काम किया है.

आलिया भट्ट (ALIA BHATT)

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है बॉलीवुड एक्ट्रेस और स्टार किड आलिया भट्ट.  आप लोगो को लग रहा होगा की अलिया भट्ट तो पहले से ही एक स्टार किड यानी निर्देशक महेशा भट्ट की बेटी थी फिर क्यों अलिया को अपने नाम बदलने की जरूरत पड़ गई.  बता दे बॉलीवुड एक्ट्रेस का असली नाम अलिया नहीं है. आलिया भट्ट भले ही अपने नाम से हिंदू हो. लेकिन वह एक मुस्लिम परिवार से है. आलिया के दादा का नाम शिरीन मोहम्मद अली था. फिल्मों में अपना लोहा ज़माने के लिए उन्होंने अपना नाम अलिया रख लिया था. अलिया आज अपनी एक्टिंग  से दर्शकों के दिलों में राज़ करती है.

मान्यता दत्त(MANYATA DUTT)

अब इस लिस्ट में अगला नाम है बॉलीवुड एक्टर संजय दत्ता की पत्नी मान्यता दत्त का.   मान्यता का असली नाम ये नहीं है. बता दें मान्यता एक मुस्लिम परिवार से थी. पहले मान्यता दत्त का नाम दिलनवाज शेख हुआ करता था. जब वो बॉलीवुड आई तो उन्होंने अपना नाम सारा खान रख लिया था. बॉलीवुड में कई सारे लोग उनको इसी नाम से जानते है. लेकिन जब केआरके की फिल्म ‘देशद्रोह’ आई तो उनका नाम मान्यता रख दिया गया था. जिसके बाद से उनका यही नाम पड़ गया. लेकिन उसके बाद भी उनको ज्यादा काम नहीं मिला.

Tags: अलिया भट्ट, तब्बू, मधुबाला, मान्यता दत्त,