Bollywood में आखिर एक्टर्स को एक्ट्रेस से क्यों मिलती है अधिक फीस, वजह जानकर होगी बहुत ज्यादा हैरानी

By Satyodaya On October 14th, 2022
Bollywood में आखिर एक्टर्स को एक्ट्रेस से क्यों मिलती है अधिक फीस, वजह जानकर होगी बहुत ज्यादा हैरानी

बॉलीवुड (Bollywood) में सभी के मन में एक सवाल तो हमेशा ही आता है कि आखिर बॉलीवुड के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की फीस में इतना ज्यादा फर्क क्यों होता है, लेकिन आज तक कोई भी इसका सही जवाब नहीं दे पाया है। फिलहाल यह हम नहीं बोल रहे हैं कि लेकिन अभिनेताओं के मुकाबले अभिनेत्रियों को हमेशा से ही कम फीस मिली है आज के इस आर्टिकल में इस बारे में जुड़े हम आपको कुछ तथ्य बताते हैं।

फीमेल डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स की कमी

फिल्म इंडस्ट्री में अधिकतर सभी प्रोड्यूसर डायरेक्टर टेक्नीशियन और स्क्रिप्ट राइटर मेल में ही है इसीलिए आपने देखा होगा कि औरतों के ऊपर बहुत ही कम ही फिल्में बनाई जाती हैं। यही कारण है कि हमेशा से ही पुरुषों को ज्यादा आंका जाता है। उसी हिसाब से एक्ट्रेस को फीस भी कम ही दी जाती है साउथ की फिल्मों में नयनतारा और अनुष्का को हर फिल्म का डेढ़ से दो करोड़ रुपए दिया जाता है।

तो वहीं अगर हीरो की बात की जाए तो उनको भी से ₹30 करोड़ फीस मिलती है इसके अतिरिक्त हीरो हीरोइन की फीस तो उनकी पिछली परफॉर्मेंस के तौर पर भी देखा जाता है जिसके आधार पर उनकी आने वाली फीस को डायरेक्टर डिसाइड करते हैं।

इन सब बातों के साथ सभी के लक्ष्य की थी एक बात पर भी डिपेंड करती है कि किस फिल्म इंडस्ट्री में वह काम कर रहे हैं।
एक्टर मोहनलाल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा हाईएस्ट पेड एक्टर कहे जाते हैं। उनकी फीस दो करोड़ रुपए से अधिक है तो वहीं उनके कम एक्सपीरियंस वाले राणा दग्गुबाती को एक फिल्म के लिए 5 करोड़ से ज्यादा पैसे मिलते हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में तय होती है सबकी फीस

 

तमिल फिल्मों के हीरो हीरोइन को फीस अधिक मिलती है लेकिन मलयालम और कन्नड़ फिल्मों के हीरो हीरोइन को फीस कम मिलती है फिल्म इंडस्ट्री के हीरो हीरोइन की फीस को डिसाइड किया जाता है।

एक्साइटमेंट के तौर पर एक्ट्रेस को रखना

 

फिल्मों में एक्ट्रेस तो केवल एक्साइटमेंट के तौर पर रखा जाता है। फिल्में अधिकतर आदमियों पर ही निर्भर करती है। इस तरह जब प्रोड्यूसर डायरेक्टर को यह पता होता है कि यह मेन्स पर बनी फिल्म है तो उसमें वह मेन लीड को अधिक पैसा देते हैं और एक्ट्रेस को केवल एक्साइटमेंट के लिए रखा जाता है।

कम बनती है महिला पर फिल्में

 

ऐसा माना जाता है कि जो फिल्म में औरतों के ऊपर बनी होती है। वह कमाई कम करती है, जिस वजह से औरतों पर आधारित फिल्में कम बनाई जाती हैं। ऐसी फिल्में आज भी केवल प्रयोग के तौर पर ही बनाई जाती हैं,जिसका सीधा उदाहरण है बाहुबली।

इसे भी पढ़ें-“आप हमेशा करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा रहेंगी”- मिताली राज़ के संन्यास पर सोशल मीडिया में फैंस ने दी इमोशनल विदाई

Tags: Bollywood, अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, अनुष्का शेट्टी, एक्टर्स, एक्ट्रेस, शाहरुख़ खान,