राम चरण और चिरंजीवी की जोड़ी ने आचार्य फिल्म में किया कमाल, सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह मचा कोहराम

By Sameeksha dixit On April 29th, 2022
राम चरण और चिरंजीवी की जोड़ी ने आचार्य फिल्म में किया कमाल, सोशल मीडिया पर कुछ इस तरह मचा कोहराम

आचार्य (Acharya) फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हो चुकी है. राम चरण और चिरंजीवी की जोड़ी ने आचार्य (Acharya) फिल्म में जो किरदार निभाया है उसको लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है. आचार्य (Acharya) फिल्म में सिंघम गर्ल काजल अग्रवाल का सीन हटाने के बावजूद भी उनको तगड़ी फ़ीस मिली हैं. आचार्य फिल्म में राम चरण और चिरंजीवी दोनों मेगास्टार को देखने के लिए सिनेमाघरों की तरफ लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी है.

राम चरण और चिरंजीवी की जोड़ी है फिल्म में बेहद दिलचस्प

Acharya: राम चरण और चिरंजीवी की जोड़ी ने किया कमाल, सोशल मीडिया पर भी मचा कोहराम

 

आचार्य (Acharya) फ़िल्म ने ट्रेलर के ज़रिए ही लोगो के दिलो कि धड़कनो को तेज़ कर दिया था. फिल्म का ट्रेलर भले ही तेलगू में रिलीज़ हुआ हो लेकिन हिंदी बेल्ट में भी इसकी ख़ूब सराहना की जा रही है. जब आज के दिन फिल्म रिलीज़ हुई है तो दर्शकों से रहा नहीं जा रहा है. वो सोशल मीडिया पर खूब अपने व्यूज शेयर कर रहे हैं और राम चरण और चिरंजीवी की जम कर तारीफ़ भी कर रहें हैं. फिल्म मेकर्स के अनुसार ये फिल्म जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज़ होगी.

आचार्य (Acharya) फिल्म की कहानी में तीन गाँव को दिखाया गया है. इन गाँव में लोग एक दूसरे के साथ प्यार से मिल कर रहते हैं. धर्मस्थली नाम के गाँव में मंदिर है जो बसवा के अंडर है. बसवा के किरदार को विलन के रूप में दिखाया गया है. बसवा का किरदार सोनू सूद अदा कर रहे हैं. वो गाँव के लोगो को मंदिर जाने की इजाज़त नहीं देता है. लोगो का मसीहा बनकर उस समय चिरंजीवी आते हैं.  फिल्म में राम चरण की भूमिका भी अहम है. फिल्म की कहानी में कैसे उनकी एंट्री होती है ये फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा.

फिल्म में ना होने के बाद भी काजल अग्रवाल को क्यों मिली तगड़ी फ़ीस

 

आचार्य ( Acharya) फिल्म में वैसे तो  चिरंजीवी और राम चरण के अलावा, पूजा हेगड़े, सोनू सूद, जिशु सेनगुप्ता, वेनेला किशोर, सौरव लोकेश, पोसानी कृष्ण मुरली, तनिकेला भरणी, अजय, संगीता, बनर्जी और कई अन्य भी सहायक भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे. लेकिन फ़िल्म में सिंघम गर्ल काजल अग्रवाल ने 1.5 करोड़ रूपये लिए हैं जबकि उनका सीन भी फिल्म से डिलीट कर दिया गया है.

निर्दशक ने आगे कहा, ‘काजल एक बड़ी एक्ट्रेस हैं. उनके रोल को सही तरीके से दिखाया जाना चाहिए. फिल्म में कोई भी लव एंगल नहीं है. उनकी भूमिका भी ठीक तरह से खत्म नहीं होगी. इन सभी चीजों की वजह से फिल्म में काजल के साथ उस भूमिका को रखना गलत होगा. इससे अभिनेत्री के कद को सही नहीं ठहराया जा सकेगा’.

Tags: आचार्य, काजल अग्रवाल, चिरंजीवी, राम चरण,