अभिषेक बच्चन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में प्रोडक्शन बॉय के रूप में किया था काम, आज बन गए सुपरस्टार

By Vaishali shukla On July 18th, 2022
अभिषेक बच्चन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में प्रोडक्शन बॉय के रूप में किया था काम, आज बन गए सुपरस्टार

अभिषेक बच्चन(ABHISHEK BACHCHAN) बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में से एक है. एक्टर अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म रिफ्यूजी से की थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई ख़ास कमाल नहीं कर पायी थी. इसके बाद उन्होंने अपनी मेहनत से कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. लोगो को उनकी एक्टिंग भी बहुत ज्यादा पसंद आती है. इन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में नाम तो कमाया लेकिन फिर भी उनको हमेशा दिग्गज अभिनेता अभिताभ बच्चन के बेटे और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के पति के नाम से जाना गया.

करियर के शुरुआती दिनों में प्रोडक्शन बॉय के रूप में किया था काम

आपको बता दें एक्टर अभिषेक बच्चन जब बॉस्टन में अपनी ग्रेजुएशन की पढाई कर रहे थे, तब उनके पिता यानी अमिताभ बच्चन एबीसीएल को चल रहे थे, लेकिन इस समय एबीसीएल काफी ज्यादा घाटे में जा रहा था. इसलिए अभिषेक बच्चन अपने पिता का मुसीबत के समय में साथ देने के लिए मुंबई वापस लौट आए थे. इसके बाद अभिषेक ने बॉलीवुड में आने का विचार किया.

जानकारी के मुताबिक इतने बड़े दिग्गज के बेटे होने के बावजूद भी अभिषेक बच्चन ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में प्रोडक्शन बॉय का भी काम किया था. इसके बाद जब वो फ़िल्मी दुनिया में आए तो उनकी कई फ़िल्में भी फ्लॉप हो गई थी. वहीं ये बात तो बहुत कम लोगो को पता है कि जब उनको कुछ वक्त तक फिल्मों में काम नहीं मिला था तो उन्होंने एक एलआईसी एजेंट के रूप में भी काम किया था.

इन सुपरहिट फिल्मों में किया है अभिनय

ABHISHEK BACHCHAN

बॉलीवुड फिल्म जगत में एक्टर अभिषेक बच्चन को अपने करियर को सफल बनाने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. काफी सारे उतार-चढ़ाव और कई फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद अभिषेक बच्चन ने साल 2004 में धूम मूवी में अपनी दमदार भूमिका का परिचय दिया. ये फिल्म  बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. जिसके बाद अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ‘बंटी और बबली’, ‘युवा’, ‘ब्लफमास्टर’, ‘गुरु’ और ‘दोस्ताना’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया और साबित कर दिया की वो बिग बी अमिताभ बच्चन के बेटे हैं.

Tags: अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या बच्चन,