टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ के स्टार्स की रियल लाइफ के बारें में नहीं जानते होंगे आप, जानिए यहाँ

By Vaishali shukla On July 7th, 2022
टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ के स्टार्स की रियल लाइफ के बारें में नहीं जानते होंगे आप, जानिए यहाँ

टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ बीते कई सालों से अपनी बेहतरीन कॉमेडी की वजह से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस टीवी सीरियल के आपने कई सारे अतरंगी किरदारों जैसे विभूति नारायण, गोरी मेम, अंगूरी भाभी और तिवारी जी को देखा होगा. लोगों ने इन सभी किरदारों को बहुत ज्यादा पसंद किया और प्यार दिया. आपको बता दें इस टीवी सीरियल (TV SERIAL) में आपको कानपुर शहर में रहने वाले दो पड़ोसी परिवारों की कहानी देखने को मिलती है.

आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से  इस सीरियल में नजर आने वाले स्टार्स की असल लाइफ के बारे में जानकारी देंगे, आइये जानते है.

शुभांगी अत्रे

‘भाभी जी घर पर है’ टीवी सीरियल में अंगूरी भाभी का बेहतरीन किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे को आप सभी जानते ही होंगे. भाभी जी घर पर है शो में अंगूरी के रोल में शुभांगी अत्रे ने एक सीधी-सादी गांव की महिला भी भूमिका निभाई है. लोगो को शो में इनका किरदार काफी ज्यादा पसंद है. लेकिन अगर शुभांगी के पर्सनल लाइफ की बात करें तो यह ये रियल लाइफ में काफी ज्यादा मॉडल और बोल्ड है. इन्होंने पियूष पूरे से शादी की है. इनको एक 13 साल की बेटी है.

रोहिताश गौड़

भाभी जी घर पर हैं ‘सीरियल में तिवारी जी’ के किरदार रोहिताश गौड़ ने निभाया है.  लोग इनका रोल भी बहुत ज्यादा लाइक करते है.  इनकी निजी जिंदगी की बात करें इन्होंने रेखा गौड़ के साथ शादी की है. इन दोनों को दो बेटियां हुई है. रोहिताश गौड़ का जन्म साल 1966 में चंडीगढ़ में हुआ था. इनको बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था. इसी वजह से इन्होंने साल 1997 में टीवी सीरियल ‘जय हनुमान’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.

सौम्या टंडन

सौम्या टंडन टीवी जगत की मशहूर अदाकारा है. इन्होंने सीरियल ‘भाभी जी घर पर है’ में अनिता यानी गोरी मेम का रोल निभाते हुए देखा होगा. सौम्या टंडन का जन्म साल  1984 में भोपाल में हुआ था. उन्होंने अपने करियर के स्टार्टिंग मॉडलिंग  से की थी. इन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘जब भी वेट में’ शाहिद कपूर और करीना कपूर के साथ सपोर्टिव किरदार अदा किया थी. सौम्या टंडन ने एक बैंकर से शादी की है. इनके हसबैंड का नाम सौरभ देवेंद्र सिंह है. अभी हाल ही में सौम्या टंडन एक बच्चे की मां बनी है.

आसिफ शेख

आसिफ टीवी जगत में काम करने से पहले कई सारी बॉलीवुड फिल्मों में भी कम कर चुके है.  आसिफ शेख की रियल लाइफ की बात करें तो इनका जन्म साल 1964 में दिल्ली में हुआ था. इन्होंने टीवी जगत में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत ‘सबसे पहले हम लोग’ टीवी सीरियल से की थी. टीवी शो ‘भाभी जी घर पर है’ में आसिफ शेख ने विभूति नारायण का रोल अदा किया है. रियल लाइफ में इन्होंने जेबा के साथ शादी की है. लोग सीरियल में इनके किरदार को बहुत पसंद करते है.

Tags: रोहिताश गौड़,