Yashasvi Jaiswal ने रच दिया एक नया इतिहास, रोहित शर्मा को भी छोड़ दिया पीछे

By Sameeksha dixit On July 17th, 2023
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल एक बेहतरीन खिलाड़ी बनकर उभर रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया है. यशस्वी ने केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा है. उन्होंने ने सबसे कम रन में फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. इसी के साथ बता दें की, वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ विंडसर स्पोर्ट्स पार्क के तीसरे दिन के खेल में रोहित शर्नेमा  शतक तो ज़रूर लगाया लेकिन उन्हें अपने शतक से ज़्यादा ख़ुशी युवा और साथी ओपनर यशस्वी जायसवाल के शतक से हुई. इसी के साथ उनके शतक की भी खूब तारीफ हो रही है.

Yashasvi Jaiswal ने ठोका शतक, अब दोहरे शतक की और बढ़ रहे

मिली जानकारी के मुताबिक, यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का बल्ला आग उगल रहा है. वो शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आईपीएल के वक़्त ही ये बात कंफर्म हो गई थी की यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में जगह मिलना पक्का है.

इस वक़्त ऐसा हो भी रहा है. बता दें की, जायसवाल के शतक जड़ने के बाद टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम तालियों से गूंज उठा है. सोशल मीडिया में भी यशस्वी जयसवाल छाए हुए हैं. रोहित शर्मा ने भी जायसवाल की जमकर तारीफ की है.

रोहित-यशस्वी की जोड़ी कर रही कमाल

बता दें की, इसी के साथ रोहित-यशस्वी ने विंडीज के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया है. दोनों की जोड़ी छा गई है. यशस्वी जायसवाल के पिता ने मन्नत मांगी है. इस बीच उनके पिता भूपेंद्र जायसवाल का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है.

इसमें वह अपने बेटे के दोहरे शतक तक पहुंचने की इच्छा जता रहे हैं. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का करियर इस वक़्त ऊंचाईयां छू रहा है. वो एक के बाद एक शानदार शॉट खेल रहे हैं. अब आगे आने वर्ल्ड कप में भी उन्हें जगह मिल सकती है.

 

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल को लगा तगड़ा झटका, बदला रोहित शर्मा का ओपनिंग पार्टनर, कोच राहुल द्रविड़ ने दी जानकारी

Tags: टीम इंडिया, यशस्वी जायसवाल,