Yashasvi Jaiswal की तारीफ में इस ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने बोल दी ऐसी बात, सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

By Sameeksha dixit On July 23rd, 2023
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के बाद से ये तय हो गया था की उनको टीम इंडिया में जगह मिलने वाली है. टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा था की यशस्वी जायसवाल को जगह मिलना पक्का है और वैसे हुआ भी है. अब इन दिनों टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई हुई है. ये दौरा 12 जुलाई से शुरू हो चुका है. इस मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस पर ऑस्‍ट्रेलियाई दिग्‍गज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Yashasvi Jaiswal हर तरफ से बटरो रहे सुर्खियाँ, अब ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भी कर दी सराहना

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के छोटे से शहर से महज 12 साल की उम्र में क्रिकेटर बनने का सपना लेकर मुंबई आए यशस्वी जायसवाल को कुछ रातें टेंट में भी गुजारनी पड़ी थी. लेकिन अब वो टीम इंडिया का हम हिस्सा बन गए हैं.

बता दें की, आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से उन्होंने (Yashasvi Jaiswal) शानदार फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया था. केएल राहुल का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. ऐसे में अब उनके प्रदर्शन की लगातार सराहना हो रही है. इधर वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी उन्होंने शतकीय पारी खेलकर सभी को चौंका दिया है.

ब्रैड हॉग की बातों से अब सोशल मीडिया पर फैंस हो रहे खुश

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग ने कहा है की,

“मुझे उनकी यह बात अच्‍छी लगी कि वे टी20 से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपने खेल को ढालने में सक्षम हैं. उनमें धैर्य है. उन्‍होंने अपने खेल को रेडबॉल क्रिकेट के अनुरूप किया और भारत के लिए अहम रोल निभाया. यह भारतीय क्रिकेट का उज्‍ज्‍वल भविष्‍य है.मुझे यह बात भी अच्छी लगी कि भारतीय टीम मैनेजमेंट ने जायसवाल से ओपनिंग कराई और गिल को नंबर तीन पर भेजा.”

 

 

ये भी पढ़ें: Ruturaj Gaikwad और यशस्वी जायसवाल नहीं मानते विराट और सचिन को अपना आदर्श, इस खिलाड़ी की राह पर चल कर कर रहे मुकाम हासिल

Tags: ब्रैड हॉग, यशस्वी जायसवाल,