WTC Final से पहले इस टीम के साथ प्रैक्टिस करती नज़र आने वाली है टीम इंडिया, आईसीसी ट्रॉफी जीतना हुआ अब पक्का

By Sameeksha dixit On April 29th, 2023
WTC Final

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला 7 जून को होने वाला है. इस मुकाबले का इंतजार हर कोई बड़ी बेसब्री से कर रहा है. इस महामुकाबले की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है. बताया जा रहा है की, बीसीसीआई इस समय अभ्यास मैच की व्यवस्था के लिए ईसीबी के साथ बातचीत कर रहा है.

WTC Final खेलने से पहले इसलिए ज़रूरी है प्रैक्टिस मैच

मिली जानकारी के मुताबिक, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) में टीम इंडिया तैयारियों में जुटी हुई है. बता दें की, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबले से पहले प्रैक्टिस मैच इसलिए ज़रूरी है क्योंकि रेड बॉल प्रैक्टि्स का अभ्यास भारतीय टीम को पिच और मैदान की परिस्थितियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा.

बीसीसीआई (BCCI) के वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया को बताया को है की,

“हम अभ्यास मैच के लिए ईसीबी के साथ बातचीत कर रहे हैं. विचार यह है कि फाइनल से पहले कुछ लाल गेंद का अभ्यास किया जाए. अगर योजना काम करती है तो हमें कुछ दिनों में पता चल जाएगा. हालांकि फैसला अभी आधिकारिक होना बाकी है क्योंकि ईसीबी को बीसीसीआई द्वारा किए गए अनुरोध पर सहमत होना है.”

ये खिलाड़ी नहीं आएंगे नज़र, आईपीएल में हैं बिजी

आईपीएल का फर्स्ट हाफ खत्म हो चुका है. आईपीएल में इस बार कई ऐसे चहरे देखने को मिलें हैं जिन्होंने ने धुआंधार प्रदर्शन किया है. अब बताया जा रहा है की,  कुछ खिलाड़ी काउंटी एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. ये सभी खिलाड़ी इस वक़्त आईपीएल में बिजी हैं.

ऐसा भी बताया जा रहा है की, जो खिलाड़ी आईपीएल 2023 के फाइनल में खेलेंगे वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) अभ्यास मैच का हिस्सा नहीं होंगे. जानकारी के लिए बता दें की, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए इन खिलाड़ियों को फाइनल किया गया है.

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

 

ये भी पढ़ें: इंग्लैंड से आईपीएल के महंगे खिलाड़ी हैं बेन स्टोक्स, अपनी टीचर से ही कर ली थी शादी, बेहद खूबसूरत हैं उनकी पत्नी

Tags: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,
Exit mobile version