WTC Final 2023 में टीम इंडिया को अगर मिली करारी हार, तो रोहित शर्मा को छोड़नी पड़ेगी कप्तानी

By Sameeksha dixit On June 9th, 2023
WTC Final 2023

WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final 2023) मुकाबला जारी है. दोनों टीमें ओवल के मैदान पर आमने-सामने हैं. टीम इंडिया इस मुकाबले में बहुत ख़राब प्रदर्शन कर रही है.  7 जून को पहला मैच खेला गया. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे. वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने अपनी पहली पारी में काफी ख़राब प्रदर्शन किया है.

WTC Final 2023 में रोहित की सेना ने किया ख़राब प्रदर्शन

कप्तान रोहित शर्मा की सेना ने फाइनल (WTC Final 2023) में पूरे हिंदुस्तान को निराश किया है. पहले दिन टीम ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया. हेड और स्टीव स्मिथ ने चौके छक्कों की बौछार कर दी. वही टीम इंडिया के गेंदबाजों को पिटते हुए देखा गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के 469 रनों के जवाब में टीम इंडिया खबर लिखे जाने तक 173 रनों पर 6 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही है. इस वक्त भारत के लिए अंजिक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर हैं. उनसे बहुत सी उम्मीदें टीम को दिख रही हैं.

खराब प्रदर्शन के लिए आईपीएल है ज़िम्मेदार

बता दें की, अब रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं.  रोहित शर्मा खुद भी टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर सकते हैं. अगर ऐसी कोई भी स्थिति बनती है तो इस स्थिती में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को कप्तानी दी जा सकती है.

अगर गिल बात की जाए तो गिल का प्रदर्शन इस फाइनल कुछ खास नहीं रहा है. बता दें की, अब सोशल मीडिया पर फाइनल में टीम इंडिया के ख़राब प्रदर्शन को लेकर आईपीएल को ज़िम्मेदार कहा जा रहा है.

 

ये भी पढ़ें: 21 साल के युवा खिलाड़ी ने ROHIT SHARMA को अभी से संन्यास लेने पर किया मजबूर! बन गया ओपनिंग का सबसे बड़ा दावेदार, गिल के लिए भी खड़ी की मुसीबत

Tags: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,