WTC Final 2023 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, दोहरा शतक जड़ने वाला खिलाड़ी गंभीर रूप से हुआ चोटिल

By Sameeksha dixit On May 27th, 2023
WTC Final 2023

WTC Final 2023: आईपीएल का फाइनल 28 मई को हो जाएगा.  बीता मैच जो मुंबई और गुजरात के बीच खेला गया. इस मैच में गुजरात ने शानदार जीत हासिल की. इस जीत की वजह से आज गुजरात फाइनल में पहुँच चुकी है और फाइनल में चेन्नई से भिड़ने के लिए तैयार है. बता दें की, मुंबई के तीन खिलाड़ी मैच के दौरान चोटिल हुए. इसका कहीं न कहीं असर नतीजों पर भी पड़ा. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा के उंगली में चोट लगी.

WTC Final 2023 में इस विकेटकीपर का कौन है रिप्लेसमेंट

आईपीएल के फाइनल का इंतज़ार सभी को है. जिसकी वजह से अब सभी उत्साहित है. फाइनल (WTC Final 2023) के बाद 7 जून को ओवल मैदान में WTC Final 2023 का आयोजन होने वाला है. ऐसे में देखने वाला है की, टीम इंडिया में कौन से खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन है.

बता दें की, अगर मुंबई के खिलाड़ी चोटिल न हुए होते और ओवर ऑल परफॉर्मेंस अच्छी रही होती तो नतीजा कुछ और हो सकता था. मुंबई को फाइनल में पहुंचने के लिए गुजरात के बल्लेबाज शुभमन गिल को रोकना जरूरी था. जो विकेटकीपर खिलाड़ी चोटिल हुआ है वो ईशान किशन हैं.

क्वालिफायर 2 के दौरान आंख पर इस खिलाड़ी के हुई इंजरी

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच दूसरा क्वालिफायर खेला गया था. इस मैच में ईशान किशन की हालत बहुत ख़राब हो गई है. ऐसे में ईशान के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलने को लेकर संशय बना हुआ है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 7 जून को होने वाला है. बता दें की, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final 2023) के लिए पहला जत्था निकल चुका है. विराट कोहली वैसे तो इन दिनों अपनी पत्नी के साथ फ्रांस में है. वो भी जल्दी ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए पहुँच जाएंगे.

 

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023: आईपीएल में धूम मचाने वाले इन 4 युवा खिलाड़ियो की लग गई लॉटरी, टीम इंडिया के साथ जायेंगे इंग्लैंड

Tags: 2023 वर्ल्डकप, ईशान किशन,