WTC Final 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हुआ ऐलान, भारतीय टीम के सबसे बड़े दुश्मन को भी मिली टीम में जगह

By Sameeksha dixit On May 31st, 2023
WTC Final 2023

WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल मुकाबला 7 जून से खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए सभी लोग उत्साहित हैं. बता दें की, अभी तो आईपीएल का फाइनल चल रहा है. फाइनल के  बाद लगभग एक हफ्ते का समय दोनो ही टीमों के पास होगा. अब इस मुकाबले के लिए टीमों में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. आइए बताते हैं की क्या है वो बदलाव.

WTC Final 2023 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने किए ये बदलाव

मिली जानकारी के मुताबिक, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भारतीय दल में शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 से 12 जून तक खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. बता दें की, टीम इंडिया के बाद अब ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया है, 2 नए खिलाड़ियों को स्टैंड बाय के रूप में जगह मिली है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने दो खतरनाक प्लेयर का सिलेक्शन किया है. ये प्लेयर कोई और नहीं बल्कि डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा और मार्कस हैरिस हैं. बता दें की, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मार्नस लैबूशेन और कैमरन ग्रीन को भी टीम में जगह मिली है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में नाथन लायन को मिली जगह

वैसे तो, नाथन लायन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) में जगह मिली है. इस के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टॉड मर्फी को भी सलेक्ट किया है. बताया जा रहा है की, तेज गेंदबाजी का दारोमदार मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस के कन्धों पर रहेगा.

फाइनल की तैयारी में दोनों टीमें लगी हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी फाइनल के बारे में बताया है. ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम कुछ इस तरह से है.

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, मार्कस हैरिस, मार्नस लैबूशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिश, कैमरन ग्रीन, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क.

 

ये भी पढ़ें: IPL Final 2023, CSK vs GT: फाइनल में Shubman Gill का होगा MS Dhoni से मुकाबला, जीत चुके हैं 4 आईपीएल ट्रॉफी

Tags: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023,