World Cup में नहीं शामिल होंगे विराट कोहली, बड़ी जानकारी निकलकर आई सामने

By Sameeksha dixit On July 30th, 2023
World Cup

World Cup: इस साल वर्ल्ड कप की शुरुवात 5 अक्टूबर से होने वाली है. इस बार का वर्ल्ड कप बेहद ही अहम होने वाला है. वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. वैसे तो इन दिनों टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई हुई है. वेस्ट इंडीज का दौरा बेहद ही खास हो गया है. इस दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा से लेकर किंग कोहली तक सबने शानदार प्रदर्शन किया है. अब बताया जा रहा है की किंग कोहली वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे. आइए आपको बताते हैं की आखिर इस बात में कितनी सच्चाई है.

World Cup को लेकर उत्सुक हैं टीम इंडिया के फैंस, 5 अक्टूबर से शुरू होगा शानदार मुकाबला

मिली जानकारी के मुताबिक, वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup) इसी साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में खेला जाना है. 2011 के बाद से भारत को पहली बार वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का मौका मिला है.

भारत सहित 8 टीमें वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर चुकी हैं. इन टीमों में भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका शामिल हैं. ऐसे में BCCI इस बार टीम इंडिया को लेकर भी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहता है.

टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर होगी पैनी नज़र

इस बार टीम इंडिया के पास बेहद ही खास मौका है ट्राफी अपने घर में रखने का. वर्ल्ड कप भारत के 10 शहरों में खेला जाएगा. टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर भी संशय बना हुआ है. इस बार वर्ल्ड कप कौन से खिलाड़ी खेलने इस पर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है.

इसी के साथ बता दें की, किंग कोहली के लिए कहा जा रहा है की, टी20 वर्ल्ड कप 2024 (World Cup) में विराट कोहली नहीं नज़र आएंगे. हालाँकि, वनडे वर्ल्ड कप में किंग कोहली का बल्ला कमाल करते हुए नज़र आ सकता है.

 

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने तोड़ा वो रिकॉर्ड को आज तक अच्छे-अच्छे नहीं तोड़ पाए, 150 रन बनाते ही जैक कैलिस से निकल जाएंगे आगे

Tags: क्रिकेटर विराट कोहली, टीम इंडिया,