World Cup 2023 के बाद किंग कोहली ने की संन्यास की घोषणा, इसके बाद क्रिकेट को कह देंगे अलविदा?

By Sameeksha dixit On July 29th, 2023
World Cup 2023

World Cup 2023: 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुवात होने वाली है. इस बार का वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. इस बार का वर्ल्ड कप (World Cup 2023) बेहद ही शानदार होने वाला है. बता दें की, फिलहाल तो टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई हुई है. वेस्ट इंडीज के दौरे पर टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल है. आइए आपको बताते हैं की किंग कोहली कैसे संन्यास लेने वाले हैं.

World Cup 2023 के बाद विराट नहीं रहेंगे टीम का हिस्सा, फैंस के बीच छाए निराशा के बादल

मिली जानकारी के मुताबिक, टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा. जबकि भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. बता दें की, इसी बीच विराट के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है.

वैसे तो किंग कोहली को लेकर कई अफवाहें उड़ती रहती हैं. लेकिन अब आकाश चोपड़ा ने किंग कोहली को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने किंग कोहली को लेकर अब ऐसा बयान दे दिया है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उदासी छा गई है.

आकाश चोपड़ा की कही हुई बातें होंगी सच

दरअसल, वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से टीम इंडिया के फैंस को बहुत सी उम्मीदें हैं. धोनी के बाद रोहित शर्मा टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जितवा सकते हैं. अब इसी वर्ल्ड कप को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकश चोपड़ा ने कहा है की,

“वनडे वर्ल्ड कप 2023 किंग कोहली के लिए आखिरी होगा. क्योंकि अगला एकदिवसीय विश्वकप चार साल बाद यानी 2027 में खेला जाएगा. ऐसे में मौजूदा क्रिकेट के व्यस्त शेड्यूल के चलते संभव है कि विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दें.”

 

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ TEST सीरीज़ के लिए TEAM INDIA की हुई घोषणा, रहाणे कप्तान, तो कोहली-सिराज हुए बाहर, यशस्वी-सरफ़राज को बड़ा मौक़ा

Tags: आकाश चोपड़ा, क्रिकेटर विराट कोहली,