World Cup 2023 से पहले टीम इंडिया के ऊपर मंडरा रहा खतरा, इन 5 बड़ी कमियों ने बढ़ाई राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा की टेंशन
World Cup 2023: 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप की शुरुवात होने वाली है. इस बार का वर्ल्ड कप (World Cup 2023) भारत के परिपेक्ष से बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है. बता दें की, वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत कर रहा है. इसी बीच इन दिनों टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई हुई है. टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. ऐसे में रोहित शर्मा फुल फॉर्म में चल रहे हैं. रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की टेंशन अब फ़िलहाल वर्ल्ड कप के लिए बढती हुई नज़र आ रही है.
World Cup 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया के सर सजेगा जीत का ताज, इतनी करनी होगी मेहनत
टीम इंडिया इन दिनों मेहनत कर रही है. टीम इंडिया के खिलाड़ी इन दिनों फुल फॉर्म में चल रहे हैं. इसी के साथ रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की टेंशन बढ़ते हुए नज़र आ रही है. बताया जा रहा है की, रोहित शर्मा की कप्तानी में अब वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) टीम इंडिया जीत सकती है.
वर्ल्ड कप के लिहाज से इस बार भारत के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है. इस बड़ी जिम्मेदारी में टीम इंडिया के ऊपर कोर मेहनत करनी है. बता दें की, टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ को टीम की ये पांच कमियां दूर करनी पड़ेगी.
ये हैं टीम इंडिया के अंदर वो खतरे की घंटी, ध्यान नहीं दिया तो डूब जाएगी नैया
बता दें की, टीम इंडिया की नैया डूब जाएगी अगर टीम की इन पांच खामियों पर ध्यान नहीं दिया गया. सबसे बड़ी टेंशन है टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल का फॉर्म में ना रहना. शुभमन गिल इन दिनों फॉर्म से बाहर चल रहे हैं.
इसी के साथ, सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को तीसरे नंबर पर वेस्ट इंडीज के दौरे में जगह दी गई. लेकिन टीम इंडिया के दोनों खिलाड़ी फ्लॉप साबित हुए हैं. अब टीम को इनका विलाप ढूँढना है या फिर इन्ही को तैयार करना है.
Tags: टीम इंडिया, वनडे वर्ल्ड कप 2023,