World Cup 2023 के लिए प्लेइंग 11 हुई पक्की, इन खिलाड़ियों को इस बार दिया जा रहा मौका

World Cup 2023: वर्ल्ड कप की घोषणा हो चुकी है. इस बार का वर्ल्ड कप बेहद ही शानदार होने वाला है. वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. इसी के साथ बता दें की, वर्ल्ड कप की शुरुवात 5 अक्टूबर से होने वाली है. फ़िलहाल तो इन दिनों टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई है. 12 जुलाई से वेस्ट इंडीज का दौरा शुरू हुआ था. पहली सीरीज भारत ने अपने नाम कर ली है. इसी के साथ टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी सबकी बोलती बंद कर दी है. आइए आपको बताते हैं की इस वर्ल्ड कप में कैसी होने वाली है भारत (World Cup 2023) की प्लेइंग 11.
World Cup 2023 होने वाला बेहद ही खास, जीतने के हैं पूरे चांस
मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार BCCI किसी भी तरह की लापरवाही नहीं कर रहा है. उधर टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी फॉर्म में वापसी करते हुए नज़र आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली थी.
इसलिए कहा जा रह अहै की रोहित शर्मा की जगह लगभग पक्की ही है. जबसे टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से WTC फाइनल हारी थी तबसे टीम इंडिया के कप्तान पर कई सवाल उठे थे. बात यहाँ तक पहुँच गई थी की कहा जा रहा था की उनकी कप्तानी जाने के पूरे चांस हैं. लेकिन फ़िलहाल तो ऐसा कुछ नहीं हुआ.
शुभमन गिल का रहे है शानदार प्रदर्शन, मिल जाएगी ये जगह
वैसे तो गिल की परफॉरमेंस पर किसी तरह के सवाल खड़े करना लाज़मी नहीं है. बीते कई मैच में गिल ने शानदार प्रदर्शन किया है और अपनी टीम को जीत बजी दिलाई है. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 ऐसी होने वाली है-