World Cup 2023 से पहले भी भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान, रोहित शर्मा लेंगे बदला

By Sameeksha dixit On July 9th, 2023
World Cup 2023

World Cup 2023: भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा से हॉट माना जाता है. ये दोनों जब-जब आपस में भिड़ती हैं तो स्टेडियम से लेकर ऑनलाइन तक दर्शकों का जमावड़ा लग जाता है. भारत और पाकिस्तान अब वर्ल्ड कप में भी आपस में भिड़ने जा रही हैं. दोनों का मैच 15 अक्टूबर को होने वाला है. इसको लेकर भी काफी इंतजाम किए जा रहे हैं. बता दें की, अब वर्ल्ड कप से पहले भी दोनों टीमें आपस में भिड़ने वाली हैं. आइए आपको बताते हैं की वो कौन सा दिन होने वाला है.

World Cup 2023 से पहले होने वाला है शानदार मुकाबला

वर्ल्ड कप 2023 भारत की मेज़बानी में खेला जाना है. इस मेगा टूर्नामेंट में पहला मैच 5 अक्टूबर के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अभी तक उनकी सरकार से वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भारत आने के लिए कुछ साफ नहीं किया गया है.

बता दें की, दोनों के बीच होने वाला मैच बहुत ही शानदार होने वाला है. वैसे तो वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप होने वाला है. एशिया कप को लेकर भी अभी विवाद वहल रहा है. पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल मानने से साफ़ इनकार कर दिया है. फ़िलहाल अब भारत बनाम पाकिस्तान के मैच की चर्चा हो रही है.

World Cup 2023 में तो भारत होगा ही आगे, लेकिन इसके पहले भी पाककिस्तान को चटाएगा धूल

जब बात भारत पाकिस्तान के मैच की होती है तब वो मैच बहुत ही सुर्ख़ियों में छाया रहता है. बता दें की, एशिया कप हाइब्रिड मॉडल पर होना था. जिसमें बताया जा रहा है की,  पहले चार मैच पाकिस्तान में खेला जाएगा और बाकि के मैच श्रीलंका के सरजमी पर खेला जाएगा.

बता दें की, भारत और पाकिस्तान 3 सिंतबर को श्रीलंका के किसी ग्राउंड पर भिड़ सकते हैं. ये मैच की तैयारियों में भारत भी जुटा हुआ है. वैसे तो कहा जा रहा था की इस बार रोहित शर्मा को कप्तानी नहीं मिलेगी. लेकिन अभी ये बात साफ नहीं हुई है.

 

ये भी पढ़ें: BCCI ने फिर से पाकिस्तान को दिन में दिखाए तारे, वर्ल्ड कप के दौरान PCB की ये शर्त मानने से किया इंकार

Tags: एशिया कप 2023, टीम इंडिया, टीम पाकिस्तान, पाकिस्तान भारत बनाम, वर्ल्ड कप 2023,