World Cup 2023 में ऐसी होगी भारत की ड्रीम टीम, रोहित शर्मा होंगे कप्तान, साथ ही ये होंगे 5 गेंदबाज़

By Sameeksha dixit On June 25th, 2023
World Cup 2023

World Cup 2023: इस बार वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी भारत कर रहा है. इस लिहाज़ से भारत के लिए इस बार का वर्ल्ड कप बहुत ही अहम होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. ये वर्ल्ड कप बहुत ही शानदार होने वाला है. भारत की प्लेइंग 11 ऐसी होने वाली है. आइए आपको बताते हैं की, कैसी होने वाली है ड्रीम टीम.

World Cup 2023 में ऐसी होगी टीम इंडिया, जानिए कौन-कौन होगा शामिल

भारत की धरती पर इस साल के अंत में 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) टूर्नामेंट खेला जाएगा. ये वर्ल्ड कप बहुत ही शानदार होने वाला है. वैसे तो भारत को इस साल वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. लेकिन WTC फाइनल में जो कुछ भी हुआ उसके बाद से टीम इंडिया को काफी टारगेट किया जा रहा है.

इस बार सभी को उम्मीद थी टीम इंडिया दस साल बाद फाइनल की ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आखिरी बार टीम ने धोनी की कप्तानी में 2013 का वर्ल्ड कप जीता था. फ़िलहाल तो वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की टीम के लिए सभी बहुत उत्सुक हैं.

रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान

रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर शुरुवात से ही सवाल उठ रहे हैं. बता दें की, आईपीएल से ही रोहित शर्मा की कप्तानी को टारगेट किया जा रहा है. रोहित शर्मा को बतौर कप्तान वर्ल्ड कप में कोई एक्सेप्ट नहीं कर रहा था. बता दें की, अब टीम इंडिया की प्लेइंग 11 बेहद ही ख़ास होने वाली है.

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

 

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान होने वाला है आखिरी टूर्नामेंट, हार्दिक भी नहीं अब ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान

Tags: कप्तान रोहित शर्मा, वनडे वर्ल्ड कप 2023,