World Cup 2023 में ये गेंदबाज़ ले सकता है सबसे ज्यादा विकेट, वीरेंद्र सहवाग और मुरलीधरन ने लगाई नाम पर मोहर

By Sameeksha dixit On June 28th, 2023
World Cup 2023

World Cup 2023: वर्ल्ड कप की शुरुवात होने जा रही है. BCCI भी वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटा हुआ है, बता दें की, अब टीम इंडिया में प्लेइंग 11 को लेकर काफी संशय बना हुआ है. WTC फाइनल में टीम इंडिया को जबसे करारी हार मिली है तबसे BCCI टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर ध्यान दिए हुए हैं. अब गेंदबाज़ से लेकर बल्लेबाजों तक सबको प्रैक्टिस करवाई जा रही है. आइए आपको बताते हैं की वीरेंद्र सहवाग और मुरलीधरन ने किसका नाम बताया है.

World Cup 2023 में इस खिलाड़ी का छाएगा जलवा, जानिए कौन है ये प्लेयर

वर्ल्ड कप को लेकर रोज़ नई खबरे सामने आ रहीं हैं. बता दें की, 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे इस क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज होगा. वहीं 19 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आगामी वनडे वर्ल्ड कप में 34 दिन के भीतर 9 शहरों में 9 लीग मैच खेलने में करीब 8400 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को लेकर लोगों में खूब उत्साह बना हुआ है. अब पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) और मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) ने बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया है की इस वर्ल्ड कप कौन सा गेंदबाज़ छाने वाला है.

गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं ये खिलाड़ी

बता दें की, टीम इंडिया पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने दो प्लेयर के नाम सुझाए हैं. इन दोनों प्लेयर में सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है. वैसे तो काफी समय से यह चर्चा हो रही थी की बुमराह टीम में वापसी करने जा रहे हैं.

इसके अलावा जिस दूसरे खिलाड़ी का नाम साझा किया गया है वो हैं मोहम्मद शमी. मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का अहम हिस्सा होने वाले है. आगामी वर्ल्ड कप (World Cup 2023) को लेकर अब खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं ये खिलाड़ी.

 

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 की बड़ी ज़िम्मेदारी संभालेंगे धोनी, 15 सदस्यीय टीम में बुमराह-अय्यर की वापसी, जानिए क्या-क्या बदलने जा रहा

Tags: जसप्रीत बुमराह, वर्ल्ड कप 2023,