विश्व कप 2022 के लिए भारतीय महिला टीम की हुई घोषणा, न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी साथ में घोषित हुई टीम

By Aditya tiwari On January 6th, 2022
WORLD CUP 2022

बीसीसीआई ने अब WORLD CUP 2022 के लिए अब भारतीय टीम की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और एकमात्र टी20 मैच के लिए भी टीम की घोषणा कर दी गयी है. इस टीम में जहाँ कुछ नए चेहरे नजर आ रहे हैं तो वहीं कुछ पुराने चेहरे गायब भी नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही पूरा कार्यक्रम भी सामने आ गया है.

विश्व कप 22 के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा

बात करें अगर टीम की तो WORLD CUP 2022 में भी कप्तानी मिताली राज ही करती हुई नजर आ रही है. जबकि सलामी बल्लेबाजी के लिए स्म़ृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी नजर आयेगी. लेकिन इस टीम में जेमिमा रोड्रिग्स के साथ शिखा पांडे और सुषमा वर्मा का नाम नहीं नजर आ रहे हैं. लेकिन उसके बाद भी टीम बहुत ही मजबूत नजर आ रही है.

यहाँ पर देखें WORLD CUP 2022 और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिय़ा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकार, मेघा सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वर गायकवाड़, पूनम यादव.

स्टैंड बाय प्लेयर: एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर और साभीनेनी मेघना.

आईसीसी महिला world cup 2022 – भारत के कार्यक्रम

6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ बे ओवल, तोरंगा में, 10 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेडॉन पार्क, हैमिल्टन में, 12 मार्च को वेस्ट इंडीज के खिलाफ सेडॉन पार्क, हैमिल्टन में, 16 मार्च को  इंग्लैंड के खिलाफ बे ओवल, तोरंगा में, 19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईडन पार्क, ऑकलैंड में, 22 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ सेडॉन पार्क, हैमिल्टन में, 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेलना है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टी20 मैच के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, मेघा सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर) ), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एकता बिष्ट, एस मेघना, सिमरन दिल बहादुर.

टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा (महिला टीम) – 2022

9 फरवरी एकमात्र T20I मैकलीन पार्क, नेपियर, 11 फरवरी पहला वनडे मैकलीन पार्क, नेपियर, 14 फरवरी दूसरा वनडे सैक्सटन ओवल, नेल्सन, 16 फरवरी तीसरा वनडे सैक्सटन ओवल, नेल्सन, 22 फरवरी चौथा वनडे जॉन डेविस ओवल, क्वीन्सटाउन, 24 फरवरी 5वां वनडे जॉन डेविस ओवल, क्वीन्सटाउन

Tags: भारतीय महिला क्रिकेट टीम, मिताली राज, विश्व कप 2022,