WORLD CUP 1983 के इस हीरो को वक्त के साथ लोगों ने भुलाया, लेकिन फिल्म में दिग्गज को मिला पूरा क्रेडिट

By Aditya tiwari On December 25th, 2021
WORLD CUP 1983

भारतीय टीम आज क्रिकेट की दुनिया में राज कर रही है. लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था, आज जहाँ पर भारत क्रिकेट में नजर आ रहा है उसमें सबसे बड़ा योगदान WORLD CUP 1983 की जीत का सबसे बड़ा योगदान था. उस जीत के एक हीरो को वक्त के साथ लोगों ने भुला दिया. लेकिन फिल्म में इस दिग्गज को पूरा क्रेडिट मिलता दिख रहा है.

WORLD CUP 1983 के इस हीरो को लोगो ने था भुलाया

फिल्म 83 में कई सितारों ने एक्टिंग की है. लेकिन कुछ सितारों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. कुछ लोग ये समझते हैं कि WORLD CUP 1983 में कपिलदेव ही सबसे बड़े हीरो थे. लेकिन ऐसा नहीं है, जरूर उनके प्रदर्शन ने टीम को मोटिवेट किया है. लेकिन उनका कई खिलाड़ियो ने साथ भी दिया था. जिसमें से एक हैं रोजर बिन्नी, जिनको वक्त से साथ लोगों ने भुला दिया था.

लेकिन अब फिल्म में उनके किरदार को अच्छे से दिखाया गया है. दरअसल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करो या मरो मैच में 4 विकेट लिए थे. जिसके कारण ही टीम ने उस मैच में दिग्गज टीम को हरा दिया था. फाइनल मुकाबले में भी उन्होंने 10 ओवर में मात्र 23 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. रोजर बिन्नी ने इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किया था.

विश्व कप जीत के बाद बने टीम के सेलेक्टर

ऐसा नहीं है की टीम ने भी उन्हें सम्मान नहीं दिया. WORLD CUP 1983 की टीम में उन्हें कप्तान कपिलदेव ने लड़ कर स्कवाड का हिस्सा बनवाया था. जिसका खुलासा इस फिल्म में भी किया गया है. विश्व कप जीतने के बाद वो लंबे समय के बाद टीम का हिस्सा रहे. लेकिन संन्यास के बाद लोग उन्हें भुलाना शुरू कर चुके थे. बाद में वो टीम के चीफ सेलेक्टर भी बने, लेकिन उसके बाद भी वो उतने फेमस नहीं हुए. उम्मीद करते हैं कि फिल्म के बाद बिन्नी को क्रेडिट मिलेगा.

Tags: कपिल देव, भारतीय क्रिकेट टीम, रोजर बिन्नी, विश्व कप 1983,