Women’s T20 2022, SUP vs VEL: दीप्ति शर्मा ने इन खिलाड़ियो को दिया जीत का श्रेय, शेफाली वर्मा के बारे में कहीं यह बात

By Twinkle Chaturvedi On May 24th, 2022
Women's T20 2022, SUP vs VEL: दीप्ति शर्मा ने इन खिलाड़ियो को दिया जीत का श्रेय, शेफाली वर्मा को बारे में कहीं यह बात

वूमैन्स टी-20 चैलेंज 2022 (Women’s T20 Challenge 2022)  जिसे हम वूमैन्स आईपीएल (Women’s IPL) के नाम से भी जानते है इसका तीसरा सीजन 23 मई 2022 से भारत में शुरू हो चुका है। इस सीजन का दूसरा मुकाबला टीम वेलोसिटी (VELOCITY) और टीम सुपरनोवास (SUPERNOVAS) के बीच 24 मई को एमसीए स्टेडियम (MCA STADIUM) पुणे में शाम 3ः30 बजे से खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरनोवास ने 20 ओवर में 150 बनाए। शेफाली वर्मा के 51 रन और लॉरा के नाबाद 51 रनों की मदद से वेलोसिटी ने अपना पहला मुकाबला 7 विकटों से जीत लिया हैं।

हमारी टीम का आत्मविश्वास काफी अच्छा है- दीप्ति शर्मा

सुपरनोवस से 7 विकेट के जीत के बाद वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि-

“खेल से पहले अभ्यास सत्र के दौरान हमारी टीम का आत्मविश्वास काफी अच्छा था। विकेट थोड़ा धीमा लग रहा था और स्पिन हमारी  ताकत थी। क्रॉस ने हमें पावरप्ले में अच्छी शुरुआत दी। स्नेह राणा ने क्रॉस को सेलिब्रेट करना सिखाया और हमने इसे बाद में  उठाया।”

अपनी टीम की जीत के बारे में आगे बात करते हुए दीप्ति शर्मा ने कहा-

“हमने एक टीम के रूप में योजना बनाई और प्रत्येक व्यक्ति को छोटी-छोटी योजनाएं दीं। हम बेहतर होने के लिए देखेंगे। शेफाली की पारी और क्रॉस का स्पैल टर्निंग पॉइंट रहा।”

गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार खेल दिखाया है टीम वेलोसिटी ने

वेलोसिटी की कप्तान दीप्ति शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। गेंदबाज केट क्रास ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। राधा यादव और कप्तान दीप्ति ने भी 1-1 विकेट अपने टीम के लिए चटकाए। सुपरनोवस 20 ओवर में 150 रन ही बना पायी।

बल्लेबाजी के लिए उतरी वेलोसिटी को ओपनर शेफाली वर्मा ने शानदार शुरूआत दिलाई। शेफाली ने 33 गेंदों मे 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन और लॉरा के 35 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के के 51 रन से वेलोसिटी मे 10 गेंद शेष रहते 151 रनों का पीछा कर लिया।

Tags: वूमैन्स टी-20 चैलेंज 2022, वेलोसिटी, शेफाली वर्मा, सुपरनोवस, हरमनप्रीत कौर,