Women’s T20 Challenge 2022: सीजन का पहला मुकाबला ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवस के बीच होगा जाने कैसा रहेगा पिच का हाल

By Twinkle Chaturvedi On May 23rd, 2022
Women's T20 Challenge 2022: सीजन का पहला मुकाबला ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवस के बीच होगा महामुकाबला जाने कैसा रहेगा पिच का हाल

वूमैन्स टी-20 चैलेंज 2022 (Women’s T20 Challenge 2022)  जिसे हम वूमैन्स आईपीएल (Women’s IPL) के नाम से भी जानते है इसका तीसरा सीजन 23 मई 2022 से भारत में शुरू हो रहा है। इस सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन टीम ट्रेलब्लेजर्स (TRAILBLAZERS) और टीम सुपर नोवस (SUPERNOVAS) के बीच 23 मई को एमसीए स्टेडियम (MCA STADIUM) पुणे में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। टीम ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना है तो वहीं भारतीय टीम की टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर टीम सुपर नोवस का प्रतिनिधित्व करती दिखाई देंगी।

12 विदेशी महिला खिलाड़ी इस बार इस लीग में हिस्सा ले रही हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी झूलन गोस्वामी और मिताली राज़ इस बार इस लीग का हिस्सा नहीं हैं।

ट्रेलब्लेजर्स और सुपर नोवस मैच स्टेडियम पिच रिपोर्ट

Maharashtra Cricket Association Stadium - Wikipedia

(Women’s T20 Challenge) वूमैन्स टी-20 चैलेंज पहला मैच इस बार एमसीए स्टेडियम (MCA STADIUM) में आयोजित हो रहा है। इसलिए टीम को लेकर इस स्टेडियम के कोई रिकॉर्ड नहीं हैं। एमसीए स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी है। इस पिच की मिट्टी काली है जिससे यहां स्पिन गेंदबाजों को बहुत मदद मिलती हैं। अगर रिकॉर्ड को देखकर बात करें तो चेस करने वाली टीम के लिए विकटें दूसरी पारी में बहुत अच्छी हो जाती हैं।

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में यहां 13 मैच खेले गए है इन मैचों में इस पिच की विकेट में बहुत बाऊंस पैदा किया हैं। 13 मैचों में 10 बार टीम ने पहले बल्लेबाजी करके यहां मैच जीते है तो वहीं दूसरी ओर 3 बार टीम ने इस पिच में चेस करते हुए मुकाबले जीते हैं।

ट्रेलब्लेजर्स और सुपर नोवस संभावित प्लेइंग इलेवन

3-team Women's T20 Challenge to be held in Lucknow in May

ट्रेलब्लेजर्स-  स्मृति मंधाना (SMRITI MANDHANA) (कप्तान), जेमीमा रॉड्रिग्स, सोफिया डंक्ले, साभिन्नी मेघना, हेयले मैथूय्स, सलमा खान, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, अरूनदत्ती रेड्डी, प्रियंका प्रियदर्शनी।

सुपर नोवस-  तानिया भाटिया, प्रिया पुनिया, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (HARMANPREET KAUR) (कप्तान), पूजा वास्रकर, आयुषि सोनी, मेघना सिंह, राशि कनौज्जिया, सोफी ऐक्लस्टोन, वी चंदु, एलना किंग।

Tags: Women's IPL, Women's T20 Challenge 2022, ट्रेलब्लेजर्स, वूमैन्स टी-20 चैलेंज 2022, सुपर नोवस, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर,