Women’s T20 Challenge 2022: ट्रेलब्लेज़र्स और सुपरनोवा के बीच पहले मुकाबले में क्या बारिश करेगी मज़ा ख़राब, जानिए मौसम रिपोर्ट

By Akash Ranjan On May 23rd, 2022
Women’s T20 Challenge 2022: ट्रेलब्लेज़र्स और सुपरनोवा के बीच पहले मुकाबले में क्या बारिश करेगी मज़ा ख़राब, जानिए मौसम रिपोर्ट

महिला टी20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge) के इस सीजन का मैच ट्रेलब्लेज़र्स (Trailblazers) और सुपरनोवा (Supernova) के बीच (Supernova vs Trailblazers) होगा। पिछले बार की चैंपियन ट्रेलब्लेज़र्स (Trailblazers) का नेतृत्व भारत की बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) करेंगी, जबकि भारतीय महिला टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) सुपरनोवा की अगुवाई करेंगी। सीज़न का यह पहला मैच होने के साथ ही दोनों टीमें 28 मई को होने वाले फाइनल के लिए अपनी दावेदारी को मजबूत करने के लिए जल्दी जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी। लीग चरण में तीन मैचों में कुल तीन टीमें हिस्सा लेंगी।

वीमेन आईपीएल 2022 की होगी शुरूआत

महिला टी20 चैलेंज में 3 टीमें आमने सामने होंगी। 23 मई से शुरू होने वाले इस आयोजन के लिए तीनों टीमों के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। इसमें एक टीम है हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली सुपरनोवास (Supernovas)। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट को वीमेन आईपीएल (Women’s IPL 2022) के नाम से भी जाना जाता है। पुणे के एमसीए स्टेडियम में पहली बार महिला टी20 चैलेंज हो रहा है।

महिला टी 20 चैलेंज का 2022 संस्करण 23 मई (सोमवार) को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम, पुणे में शुरू होने वाला है। गौरतलब है कि सभी मुकाबले एक ही स्थान पर खेले जाएंगे। पिछले संस्करण की तरह, 28 मई (शनिवार) को खेले जाने वाले अंतिम सेट के साथ कुल तीन टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी।

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

Weather.com के अनुसार, 23 मई (सोमवार) को पुणे शहर का तापमान दिन के दौरान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस और रात में 24 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। दिन और रात में आसमान साफ ​​रहेगा। बारिश की संभावना सिर्फ दोपहर में 13% और रात में 10% है। दिन में आर्द्रता करीब 45 फीसदी और रात में 73 फीसदी रहेगी।

पुणे का एमसीए स्टेडियम औसत स्कोरिंग मैदान है। T20I में स्टेडियम में कुल पहली पारी का औसत 153 है जबकि दूसरी पारी का औसत 128 है। स्टेडियम में अंतिम कुछ खेलों में, टीमों ने 150-170 के बीच कुल योग बनाए।

Supernova की होगी ये प्लेइंग 11

डिएंड्रा डॉटिन, प्रिया पुनिया, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (C), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), सुन्ने लुउस, पूजा वस्त्राकर, सोफी एक्लेस्टोन, अलाना किंग, मेघना सिंह, मानशी जोशी

ट्रेलब्लेज़र्स की होगी ये प्लेइंग 11

स्मृति मंधाना (C), जेमिमा रोड्रिग्स, शर्मिन अख्तर, हेले मैथ्यूज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सलमा खातून, सुजाता मलिक, पूनम यादव, रेणुका सिंह, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाडी

Tags: ट्रेलब्लेजर्स, महिला टी20 चैलेंज, वीमेन आईपीएल 2022, सुपरनोवा,