Women’s T20 2022, TRL vs VEL: वेलोसिटी को मात देने स्मृति मंधाना की टीम ट्रेलब्लेजर्स इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी मैदान पर

By Akash Ranjan On May 26th, 2022
Women’s T20 2022, TRL vs VEL: वेलोसिटी को मात देने स्मृति मंधाना की टीम ट्रेलब्लेजर्स इस प्लेइंग XI के साथ उतरेगी मैदान पर

महिला टी20 चैलेंज (Women’s T20 Challenge) के इस सीजन का तीसरा मैच ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) और वेलोसिटी (Velocity) के बीच (Trailblazers vs Velocity) होगा। पिछले बार की चैंपियन ट्रेलब्लेजर्स (Trailblazers) का नेतृत्व भारत की बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) करेंगी, जबकि भारतीय महिला टी20 कप्तान दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) वेलोसिटी की अगुवाई करेंगी।

ट्रेलब्लेजर्स को है बड़ी जीत की ज़रुरत

ट्रेलब्लेजर्स ने टूर्नामेंट का अपना पहला मैच सुपरनोवा से 49 रन के स्कोर से गंवा दिया था। सुपरनोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163 रन बनाए थे। ट्रेलब्लेजर्स जवाब में केवल 114 रन ही बना सकी। स्मृति मंधाना की टीम के लिए सिर्फ चार बल्लेबाज दहाई अंक तक पहुंच सके। फाइनल में जाने के लिए उन्हें इस गेम को बड़े अंतर से जीतना होगा।

ओपनिंग मैच में हेली मैथ्यूज ने एक ऑलराउंडर के रूप में शानदार काम किया। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए। मैथ्यूज ने 14 गेंदों पर 18 रन बनाए और पहले विकेट के लिए 39 रन का योगदान दिया। पहले मैच में, स्मृति मंधाना ने 23 गेंदों पर 34 रन बनाकर ट्रेलब्लेज़र के लिए पारी की शुरुआत की। हालांकि उनकी पारी ने टीम को मैच जीतने में मदद नहीं की।

दोनों टीमों का प्रदर्शन

दोनों टीमों के पास महिला टी20 चैलेंज के फाइनल में पहुंचने का मौका है। अपने पिछले मैच में सुपरनोवा को हराने के बाद वेलोसिटी अंक तालिका में पहले स्थान पर है, और ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ आगामी संघर्ष में जीत निश्चित रूप से उन्हें फाइनल में जगह दिलाएगी। दूसरी ओर, स्मृति मंधाना की टीम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है और उसे सुपरनोवा से आगे निकलने और अपने खिताब की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए बड़े अंतर से जीत की आवश्यकता होगी।

ट्रेलब्लेजर्स की संभावित XI

स्मृति मंधाना (कप्तान), हेले मैथ्यूज, सोफिया डंकले, जेमिमा रोड्रिग्स, शर्मिन अख्तर, सलमा खातून, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह

Tags: ट्रेलब्लेजर्स, महिला टी20 चैलेंज, वेलोसिटी, स्मृति मंधाना,