आखिर कहां है आईपीएल और महिला टी20 चैलेंज में समानता, एक ओर 74 मैच तो दूसरी ओर सिर्फ 4, समझिए पूरा मामला

By Shadab Ahmad On May 27th, 2022
आखिर कहां है आईपीएल और महिला टी20 चैलेंज में समानता, एक ओर 74 मैच तो दूसरी ओर सिर्फ 4, समझिए पूरा मामला

बीसीसीआई (BCCI) ने अक्सर पुरुष और महिला क्रिकेट को समानता दिए जाने की बात करती है लेकिन यह अब तक कहीं दिखाई नहीं देता है। एक ओर जहां पुरुष के लिए आईपीएल (IPL) में 70 मैच हो रहे हैं वहीं महिला टी 20 चैलेंज में सिर्फ 4 मैच ही हो पाते हैं। ऐसे में बीसीसीआई की नीतियों पर सवाल उठना लाजिमी है।

महिला खिलाड़ियों के साथ भेदभाव

दरअसल आईपीएल (IPL) अपनी 15 साल की उम्र को पूरा करने वाला है। इस दौरान आईपीएल ने देश को कई युवा खिलाड़ी दिए हैं, जो भारतीय टीम का हिस्सा हैं। इसके अलावा हर वर्ष बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी आईपीएल में पहुंच कर तैयार हो रहे हैं। IPL एक तरह से युवा खिलाड़ियों को विकसित करने का प्लेटफार्म बन गया है।

जबकि महिला टी20 चैलेंज में अब तक कुछ नहीं हो पाया है। यह सिर्फ 4 मैचों तक सिमटा हुआ है। वर्ष 2018 में महिला IPL शुरु किए जाने पर चर्चा हुई थी, उसी दौरान महिला टी 20 चैलेंज शुरु किया गया था, जो अब तक चल रहा है। अभी तक महिला IPL नहीं शुरु किया जा सका है।

महिला प्रतिभाओं को विकसित करने के लिए जरूरी है आईपीएल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पुरुष टीम के सापेक्ष क्रिकेट खेल रही है लेकिन जितनी युवा प्रतिभाएं पुरुष टीम में सामने आ रही हैं, उसकी अपेक्षा महिलाओं में कम है। इस का मूल कारण यह है कि महिला खिलाड़ियों को IPL जैसा कोई उचित प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा है।

पिछले 4 सालों से महिला आईपीएल की घोषणा हुई है लेकिन अभी तक टीमों का गठन व अन्य महत्वपूर्ण कोरम नहीं पूरे हुए हैं। चर्चा यह भी है कि वर्ष 2023 से महिला आईपीएल शुरु किया जाएगा लेकिन यह बात कितनी ठोस है यह आने वाला वर्ष ही बताएगा। इतना जरूर है कि अगर महिला IPL शुरु हुआ तो युवा प्रतिभाएं सामने आएंगी और भारतीय महिला टीम भी मजबूत होगी।

Tags: आईपीएल, बीसीसीआई, महिला आईपीएल,