WIL vs NZL: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के एक और मैच को बारिश ने बनाया निशाना, नाराज फैंस ने मैनेजमेंट पर दागे सवाल

By Twinkle Chaturvedi On September 21st, 2022
WIL vs NZL: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के एक और मैच को बारिश ने बनाया निशाना, नाराज फैंस ने मैनेजमेंट पर दागे सवाल

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे सीजन की शुरूआत हो चुकी हैं। यह सीजन 10 सितंबर से भारत (INDIA) के अलग-अलग शहरों में खेला जा रहा हैं। इस सीरीज में आज का मैच वेस्टइंडीज लीजेंड्स (WEST INDIES LEGENDS) और न्यूजीलैंड लीजेंड्स (NEW ZEALAND LEGENDS) के बीच आज 19 सितंबर को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम देहरादून में शाम 7ः30 बजे से खेला जाने वाला था। लेकिन आज इस मैच का टॉस तक भी नहीं हो पाया और बिना एक भी बॉल डालें एक बार फिर खेल रद्द हो चुका हैं।

वेस्टइंडीज लीजेंड और न्यूजीलैंड का मैच हुआ रद्द

रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आज का मैच वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच था। लेकिन आज एक बार फिर बिना एक भी गेंद खेलें मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इस लीग के काफी सारे मैच को हमने बारिश के वजह से बिगड़ते हुए देखा हैं। पिछला मैच जब इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच था वह भी बारिश के चलते आधे में ही बंद हो गया था।

ऐसे में बारिश रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में लीजेंड्स के खेल को पूरी तरह बर्बाद करती हुई नजर आ रही हैं। एक के बाद एक मैच का रद्द बारिश के कारण रद्द होना सबके मेहनत पर पानी फेर रहा हैं। लेकिन एक प्राकृतिक चीज पर भरोसा भी नहीं जताया जा सकता हैं।

फैंस के बीच छाई है निराशा

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच रद्द होने से अगर किसी को सबसे ज्यादा दुख होता हैं तो वह फैंस ही हैं। क्योंकि पैसे खर्च कर टिकट खरीदना और फिर अपने पसंदीदा सितारे को ना देख पाना एक बुरा एहसास देता हैं। एक के बाद एक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैचों के रद्द होने से फैंस के बीच मायूसी छाई हुई हैं।

लोगों का कहना हैं कि बेहतर प्लान के साथ इसे आयोजित किया जाना चाहिए था। क्योंकि इस सीजन में भारत के क्षेत्रों में बारिश की आंशका रहती हैं। फैंस ने तो टूर्नामेंट को बाहर शिफ्ट करने का भी आइडिया आयोजकों को दे दिया हैं। फैंस इस से काफी ज्यादा हताश हो चुके हैं।

Tags: रोड़ सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022, वेस्टइंडीज लीजेंड बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड,