WI के कप्तान ने जीत के बाद टीम इंडिया के ऊपर कसा तंज, कहा “भारत के पास बल्लेबाज ही नहीं…”

By Sameeksha dixit On August 4th, 2023
WI

WI: टीम इंडिया इन दिनों वेस्ट इंडीज के दौरे पर गई हुई है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज में वैसे तो शानदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन पहली टी 20 सीरीज वो हार चुकी है. टीम इंडिया के हारने के बाद टीम के कई प्लेयर के ऊपर सवाल खड़े हुए हैं. इसी के साथ टीम के सीनियर प्लेयर वापस भारत आ चुके हैं. रोहित शर्म से लेकर विराट कोहली तक. टीम के कमान अब हार्दिक पांड्या के हांथों में है. अब ऐसे में वेस्ट इंडीज के कप्तान ने टीम इंडिया पर तंज कास दिया है.

WI के कप्तान जीत के बाद बौखलाए

टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम ने अपना टी 20 सीरीज का पहला मैच खेला और टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. हालाँकि, इस मैच में तिलका वर्मा और मुकेश कुमार के गेम की सराहना हुई.

इसी के साथ बता दें की, पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 149 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 145 रन ही बना सकी है. इसके बाद से टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज (WI) के कप्तान ने खूब करी-खरी सुनाई है.

वेस्टइंडीज के कप्तान का स्टेटमेंट हो रहा वायरल, फैंस के आए ऐसे रिएक्शन

वेस्टइंडीज (WI) के कप्तान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है की,

“यह बहुत अच्छा अहसास है. हमने इस सीरीज को सकारात्मक तरीके से शुरूआत की. उनके पास कोई सेट बल्लेबाज नहीं था और मैं अंतिम ओवर में आश्वस्त था. भारतीयों को गेंदबाज़ी करते देखने के बाद मुझे लगा कि हमारे पास एक स्पिनर की कमी है. यह मुश्किल था (बल्लेबाजी करना). हमें पता था कि नई गेंद रन देगी.”

 

ये भी पढ़ें: IND vs NED: टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ऐसी होगी नीदरलैंड्स की प्लेइंग-XI, वेस्ट इंडीज को हराकर कर चुकी है टूर्नामेंट से बाहर

Tags: टीम इंडिया, टीम वेस्टइंडीज,