West Indies के खिलाफ इस वजह से ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को नहीं मिला मौका

By Sameeksha dixit On July 7th, 2023
West Indies

West Indies: वेस्टइंडीज बनाम भारत 12 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. दर कोई इस दौरे का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है. WTC फाइनल हारने के बाद टीम इंडिया के लिए ये बड़ी चुनौती होने वाली है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए फाइनल में बहुत ही ख़राब प्रदर्शन किया था जिसके बाद से बताया जा रहा था की अब नए खिलाड़ी को टीम में मौका मिलने वाला है. लेकिन फ़िलहाल तो अब ऐसा होते हुए नहीं नज़र आ रहा है.

West Indies नहीं जाएंगे ये खिलाड़ी, चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर की उम्मीदों पर नहीं खरे उतरे ये प्लेयर

बता दें की, अजित अगरकर ने बतौर चीफ सिलेक्टर अब कमान संभाल ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव किए हैं और वेस्टइंडीज दौरे पर एक नई टीम चुनी है.

लेकिन उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा मौका नहीं देने का फैसला लिया है. पहले तो कहा जा रहा था की रोहित शर्मा की कप्तानी जा सकती है. फ़िलहाल ऐसा नहीं हुआ है रोहित शर्मा वेस्टइंडीज (West Indies) पहुँच चुके हैं.

इसलिए रिंकू सिंह रह गए बाहर

मिली जानकारी के मुताबिक, वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए BCCI ने बुधवार को टीम इंडिया के स्क्वाड की घोषणा कर दी है. इस स्क्वाड में रिंकू सिंह का नाम नहीं शामिल है.

रिंकू सिंह ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने अच्छे-अच्छे प्लेयर को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. लेकिन उनको टीम में ना शामिल करने की सबसे बड़ी वजह यह है की टीम में पहले से ही हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे फिनिशर्स मौजूद हैं.

 

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 के फाइनल हुई 10 टीमें, वेस्टइंडीज को दिखाया गया बाहर का रास्ता, पाकिस्तान पर भी लटक रही तलवार?

Tags: ऋतुराज गायकवाड़, टीम इंडिया, टीम वेस्टइंडीज, रिंकू सिंह,