“किसी की जली पर तेल मत डालो”- मोहम्मद शमी के ट्विट पर तिलमिला उठे वसीम अकरम, दे दिया अजीबो-गरीब बयान

By Twinkle Chaturvedi On November 14th, 2022
मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमीः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड (ENGLAND) ने पाकिस्तान (PAKISTAN) को 5 विकेट से शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की हैं। पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया फैंस के मजेदार रिएक्शन से भरा पड़ा हैं। फैंस पाकिस्तान की जमकर खिंचाई करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी संदर्भ में मोहम्मद शमी (MOH SHAMI) ने भी अपना एक ट्विट साझा किया था।

अब वसीम अकरम (WASIM AKRAM) ने शमी को ट्विट को आड़े हाथों लेकर पाकिस्तान की हार का सारा गुस्सा मोहम्मद शमी पर फोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। अकरम ने शमी को लेकर एक अजीबो-गरीब बयान दे डाला हैं। आइए आपको इस खबर की पूरी जानकारी देते हैं।

यह भी पढ़े- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 इंग्लैंड ने जीता लेकिन करोड़पति बनी भारतीय टीम, टीम को हुई करोड़ो का मुनाफा

मोहम्मद शमी के इस ट्विट पर भड़के वसीम अकरम

मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए हर मैचों में खेलते हुए नजर आए हैं लगभग सारे मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार ही रहा हैं। लेकिन सेमीफाइनल मैच में शमी एक भी विकेट नहीं ले पाए थे और विकेट ना ले पाना ही भारत के हार का कारण बना था। इस हार के बाद पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर भारतीय टीम की जमकर आलोचना करते हुए नजर आए थे।

शोएब अख्तर जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने भारत की हार का मजाक बनाया था। जब पाकिस्तान फाइनल हर गई थी तब मोहम्मद शमी के एक ट्विट पर जबाव देते हुए शमी ने लिखा था- “सॉरी भाई इसे कर्मा कहते है”। मोहम्मद शमी के इसी ट्विट को लेकर वसीम अकरम जमकर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।

शमी को लेकर वासिम अकरम ने कही बड़ी बात

पाकिस्तान की हार को पाकिस्तानियों के लिए पचाना जाहिर सी बात हैं आसान नहीं रहेगा इस हार का गुस्सा किसी और पर निकालना यह तो सरासर गलत है। मोहम्मद शमी के ट्वीट पर आगबबूला हुए वसीम अकरम ने बेहद खराब अंदाज में मोहम्मद शमी की आलोचना की हैं। ए स्पोर्ट्स के द पवेलियन शो में बात करते हुए वसीम अकरम ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा हैं-

“हमें इन मामलों में न्यूट्रल रहना चाहिए भारतीय अपने देश के लिए देशभक्त है मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं और हम अपने देश को लेकर देशभक्त हैं। लेकिन जलती पर चेल डालना, ट्विट पर ट्विट करना…ऐसा मत करो यार। सिर्फ कुछ लाइक्स के लिए आपको इस तरह के ट्विट्स नहीं करने चाहिए। क्रिकेटर्स वह चाहे किसी भी देश के लिए खेलें हम सब एक परिवार है। तो हमें एक-दूसरा का सम्मान करना चाहिए और ऐसे में अपने विचार सोच समझकर शेयर करने चाहिए। हमारी अपनी कुछ जिम्मेदारी हैं।”

यह भी पढ़े- वसीम जाफर ने धोनी का डॉयलॉग मार पाकिस्तान को मारा तमाचा, इमरान नाजिर की बोलती कर दी बंद

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, मोहम्मद शमी, वासिम अकरम,